कार्तिक पूर्णिमा: 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

सिमरिया धाम (बेगूसराय) ।पवित्र पावनी उत्तरवाहिनी सिमरिया गंगा नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिमरिया गंगा नदी में मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई ।

सिमरिया गंगा नदी तट पर बने 16 स्नान घाटों पर सोमवार की रात 12 बजे के बाद से लेकर मंगलवार की देर शाम तक महिला पुरुष एवं बच्चे श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे की जयघोष के साथ गंगा नदी में डुबकी लगाये।सभी स्नान घाट पर भीड़ उमड़ पड़ी थी ।

इस अवसर पर नेपाल भूटान के अलावे सूबे बिहार के कोने-कोने से श्रद्धालु गंगा स्नान करने सिमरिया गंगा घाट पहुंचे थे ।जहां स्नान कर गंगाजल भरकर अपने साथ में लाखो श्रद्धालु ले गए ।

जिला प्रशासन बेगूसराय के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सोमवार की शाम से ही सिमरिया गंगा नदी तट पर वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। दूर दराज से आने वाले वाहनों को भी बैरियर के पास बने पार्किंग स्थल पर ही लगवाया जा रहा था।

रात से ही एन एच – 31 तीनमूहानी बैरियर के पास तथा बिंद टोली चौराहे ,सीढी के पास, मुख्य सीढी के अलावा विभिन्न स्नान घाटों पर पुलिस पदाधिकारी व जवान के साथ मजिस्ट्रेट भी चौकस डियूटी पर दिखे। वेरियर के पास मुख्य स्नान घाट जाने वाले रास्ते को बंद कर सिर्फ गंगा नदी से स्नान करने के बाद लौटने वाले लोगों के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था की गई थी। बाकी जिनको गंगा नदी तट पर जाना था ।वह मेला क्षेत्र के रास्ते से उन्हें भेजा जा रहा था।

सिमरिया गंगा स्नान करने के लिए आए श्रद्धालु भक्त पुल के निकट पूरब के रास्ते सिढ़ी उतरने बाला दोनों बंद रहने के कारण राजेंद्र पुल से पश्चिम रेलवे ट्रैक को पार करके जा आ रहे थे। सिमरिया काली धाम की ओर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे ।बच्चा बूढ़ा, जवान हर कोई आते जाते हुए देखा गया ।सुखद संयोग यह रहा कि किसी के साथ कोई अनहोनी घटना नहीं गंगा माँ की कृपा से घटी।

मंगलवार की सुबह 3 बजे ही सिमरिया गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर विघि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, सदर डीएसपी राजन सिन्हा ,नगर परिषद बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ,बरौनी बीडीओ सुनील कुमार ,सीओ सुजीत सुमन ,चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ,रिफाइनरी प्रभारी विवेक भारती ,सिंधौल प्रभारी मनीष कुमार, जीरोमाइल इंस्पेक्टर अक्षय लाल ,जीरोमाइल प्रभारी समरेंद्र कुमार सहित कई अन्य थाना के थाना प्रभारी व पदाधिकारी ,मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पर तैनात गंगा घाट पर दिखे। सूचना केंद्र रहने के कारण गंगा तट पर एक दूसरे से बिछड़ने वाले श्रद्धालुओं को मिलाने में माईकिंग के कारण आसान हो रहा था।