दुर्गा पूजा : इस साल निशा पूजा, जागरण व विजयादशमी किस तिथि को मनाया जायेगा, जान लें सबकुछ

डेस्क : सम्पूर्ण देश में धूमधाम व धार्मिक हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है।इस साल 17 अक्टूबर को कलशस्थापन के साथ दुर्गा पूजा शुरू हुआ था । 23 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सूर्योदय के पश्चात दिन के 12 बजकर 20 मिनट तक सप्तमी तिथि रहेगी और सप्तमी तिथि समाप्ति के बाद यनि दिन के 12:20 के अष्टमी तिथि का प्रवेश होगा इसलिए शुक्रवार को ही रात्रि में जागरण निशा पूजा किया जाना शास्त्र सम्मत है। निशा पूजा जागरण के बाद मंदिरो के पट खुल जाएंगे और भक्त श्रद्धालु माता का दर्शन एव खोयछ भर सकती है।

वहीं दिनाक 24 अक्टूबर शनिवार को उदयकालीन अष्टमी तिथि है, इसलिए अष्टमी व्रत 24 अक्टूबर शनिवार को होगा जिसका पारण 25 अक्टूबर रविवार को होगा। रविवार को महा नवमी,कुवांरी कन्याओ का भोजन,कन्या पूजन, हवन एव बलिप्रदान किया जाएगा। विजय दशमी की तिथि को लेकर विवाद को समाप्त करते हुए ज्योतिषाचार्य अविनाश शास्त्री कहते हैं, कि देवी भागवत महा पुराण में कलश स्थापन एव विसर्जन के संदर्भ में प्रमाण दिया गया है “प्रातः आवाहये देवी प्रतरेव विसर्जेत” अतः जिस दिन उदयकालीन प्रतिपदा हो उसी दिन कलश स्थापना और जिस दिन प्रातः कालीन दशमी तिथि उसी दिन देवी विसर्जन यानी विजयदशमी होना उचित है। दिनाक 26 अक्टूबर सोमवार को सूर्योदय के बाद तेरह दण्ड तक दशमी तिथि है अतः देवी कलश विसर्जन,अपराजिता धारण “विजयादशमी” 26 अक्टूबर सोमवार को ही शास्त्र सम्मत मन जाएगा।