Krishna Janmashtami : अब राखी का त्योहार जा चुका है और आने वाले दिनों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार आने वाला है। कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार कृष्ण जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है और यह बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं।
इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को शाम 3:37 बजे से लेकर 7 सितंबर को 4:14 बजे तक है। लेकिन ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर इस बार 30 साल बाद ऐसा दुर्लभ सहयोग बना रहा है जिससे लोगों की किस्मत चमक जाएगी। जिसमें रवि योग और स्वार्थ सिद्धि योग एक साथ बना रहे हैं।
जन्माष्टमी पर बनेगा दुर्लभ संयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बार जन्माष्टमी के अवसर पर रोहिणी नक्षत्र रहने वाला है और चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। जन्माष्टमी के अवसर पर बनने वाला यह एक दुर्लभ संयोग है और इससे सभी 12 राशियों के सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे। इस बार कृष्ण जी की कृपा से आप सभी के काम पूरे हो जायेंगे।
कृष्ण जी की प्रतिमा का करें अभिषेक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विद्वानों ने बताया है कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जी का विशेष अभिषेक करने से आपके सभी काम पूरे हो जाएंगे। इस दिन आपको विशेष रूप से कृष्ण जी का पंचामृत से अभिषेक करना है और फिर उस पंचामृत को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और सभी को बाँट दे।
अगर आप चाहते हैं कि भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के दिन खुश हो तो आप अपने घर में मेवा और मखाने की खीर बनाएं और उसका भोग लड्डू गोपाल को लगाएं। इसी के साथ बनाई गई खीर में आप एक तुलसी का पत्ता भी डाल दे क्योंकि तुलसी का पत्ता डालने से आपकी पूजा पूरी हो जाती है।
कान्हा जी को लगाएं यह भोग
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि लड्डू गोपाल को मावा मिश्री बेहद पसंद है। इसलिए आप जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को मावा मिश्री का ही भोग लगाएं। उसी के साथ आप चाहे तो धनिया की पंजीरी भी बना सकते हैं। यह सारे उपाय करने से भगवान कृष्ण की आप पर सदा ही कृपा बनी रहेगी। इस के साथ आपके घर में कभी भी आर्थिक तंगी या परेशानी नहीं आएगी।