7 फरबरी से 14 फरबरी तक चलने बाले वेलेंटाइन वीक में आज ROSE डे मनाया गया

वेलेंटाइन वीक : आज से एक सप्ताह तक आपको अपने सोशल साइट्स के वाल पर प्यार मोह्हबत बाले शायरियां दिखे तो हैरान मत होइयेगा क्योंकि आज से प्रेमी जोड़ो का त्योहार शुरू हो रहा है,आज 7 फरबरी है आज से प्रेमी जोड़ों का त्योहार यानि कि वेलेंटाइन सप्ताह शुरू हो रहा है, यह सात दिनों तक चलकर वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरबरी को समाप्त होता है। दुनिया भर में आज लोग Rose day मना रहे हैं रोज डे के दिन गुलाब देकर एक दूसरे को अपने भावना का इजहार करते हैं।

किस तारीख को कौन सा डे होता है
7 फरबरी -रोज डे
8 फरबरी -प्रपोज डे
9 फरबरी -चॉकलेट डे
10 फरबरी-टेडी डे
11 फरबरी-प्रोमिस डे
12 फरबरी-हग डे
13 फरबरी-किस डे
14 फरबरी-वेलेंटाइन डे

सोशल मीडिया पर वेलेंटाइन वीक की चर्चा

सोशल मीडिया पर तो आज से धूम मचा हुआ है अपने अपने विचार शेयर करने बाले दो धरे में बटे हुए हैं जहाँ एक तरफ आशिकी मोहब्बत तलब इश्क़ भरी पोस्ट हो रहे हैं वही दूसरे तरफ ट्रालर्स लगे हुए हैं रोज़ डे पर मीम पोस्ट हो रहे हैं।दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी 21वीं सदी में वेलेंटाइन सप्ताह प्रचलन के तौर पर साल दर साल बढ़ता चला गया खासकर टीन एजर्स पर ये चीज सबाब की तरह छाने लगा है।लेकिन दूसरे तरफ भारत में इस चीज के प्रति अलग राय भी रखा जाता है इस संस्कृति को भारतीयता के ऊपर काला धब्बा करार दिया जाता है ऐसा मानने बाले कहते हैं कि यह पाश्चात्त्य सभ्यता का नकल है इससे युवाओं को बचना चाहिये और जागरूकता लाकर इस चीज का बहिष्कार करना चाहिये।