Lips Care : सर्दी के मौसम में ऐसे कर सकते हैं होठों की सुरक्षा, पंखुड़ियों से मुलायम होंगे आपके Lips

Lips Care : सर्दी का मौसम वैसे तो काफी अच्छा होता है। सर्दी के मौसम में खाने-पीने का भी मजा दोगुना हो जाता है। लोग गाजर का हलवा के आलावा और भी तरह-तरह की चीजें सर्दी के मौसम में बनाते हैं और उसका आनंद लेते हैं।

मगर सर्दियों के मौसम में स्क्रीन संबंधी समस्याएं काफी ज्यादा होती है। सर्दी के मौसम में होठों का सूखना और फटना जैसी समस्याएं आम है। यदि आप भी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पंखुड़ियां से मुलायम होठों के लिए 5 तरकीब बताएंगे।

नियमित रूप से लगाए लिप बाम

सर्दियों के मौसम में होठों (Lips) को मुलायम और स्वस्थ रखने के लिए आपको लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। यह होठों को सुरक्षित रखता है। लिप बाम के इस्तेमाल से आपके होठों का रूखापन दूर होता है।

स्क्रब का करें इस्तेमाल

अपने होठों को खूबसूरत और मुलायम रखने के लिए यह जरूरी है कि आप नियमित रूप से अपने lips की डेड स्किन की सफाई करें। इसके लिए आप अपने घर पर उपलब्ध चीजों से एक अच्छा स्क्रब तैयार कर सकते हैं। आप स्क्रब बनाने के लिए बटर शुगर और हानि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्क्रब के इस्तेमाल से होठों की डेथ स्किन हटेगी।

पेट्रोलियम जेली का करें इस्तेमाल

अपने होठों को स्वस्थ और मुलायम बनाने के लिए आप पेट्रोलियम जेली (petroleum jelly) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके होठों पर सुरक्षित लेयर बनाएगा। जिससे आपके होंठ खूबसूरत और मुलायम बने रहेंगे।

खीरा भी उपयोगी

यदि आपको ठंड में अपने होठों को सुरक्षित रखना है तो आप खीरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरे का स्लाइस काटकर अपने होठों पर रगड़े। ऐसा करने से आपको काफी फायदा मिलेगा।

हनी और ग्लिसरीन है असरदार

होठों को कोमल रखने के लिए आप हनी और ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए हनी और ग्लिसरीन को मिला लें। इस मिश्रण को अपने होठों पर लगाएं। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। यह आपके होठों को खूबसूरत और मुलायम बनाएगा।