अगर च्युइंगम खाते-खाते गलती से निगल लें तो होगा गंभीर नुकसान, आज जान लीजिए….

आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े क्रिकेटर और बड़े-बड़े सेलिब्रिटी तक हमेशा च्युइंगम चबाते रहते हैं. हालांकि, मार्केट में ₹1 से लेकर न जाने कितने रुपए तक की कीमत में आने वाले च्युइंगम मौजूद हैं. जिससे लोग अपने पसंद के अनुसार खरीदना प्रेफर करते हैं.

लेकिन हैरानी की बात यह है कि अगर आप च्युइंगम चबा रहे हैं और चिंगम निगल जाते हैं तो आपके साथ क्या होगा क्या अपने इस बारे में कभी सोचा अगर नहीं तो आज हम इसी सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं. आइए देखते हैं…

च्यूइंगम निगलने पर क्या ?

  • अगर आप च्युइंगम को गलती से भी निकल जाते हैं तो आपको जानकारी होना चाहिए कि यह आपके शरीर के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है.
  • च्यूइंगम को इनडाइजेस्टिबल माना जाता है.
  • यही वजह होता है कि यह पेट के अंदर जाने के बाद पूरी तरीके से या फिर सरल भाषा में समझे तो यह पेट के अंदर डाइजेस्ट नहीं हो पता है.
  • यहीं वजह होता है कि पेट में किसी कोने में जाकर चिपक जाता है और आपके डाइजेस्ट को खराब करता है.
  • अगर यह काफी लंबे समय तक आपके पेट में पड़ा रहता है तो आपको उल्टी, दस्त जैसी तमाम तरह की समस्याएं होने लगती हैं.
  • लेकिन अच्छी बात यह है कि डॉक्टर का सुझाव यही होता है कि इसे निकालने के बाद किसी ने किसी खाने के साथ सीमट कर या बाहर निकल जाता है.