Haldi में इन चीजों को मिलाकर करिए ब्रश, पीले दांत हो जाएंगे मोतियों की तरह सफेद! जानें-

खूबसूरत स्माइल के लिए यह जरूरी है कि हमारा दांत साफ और चमकदार रहे। क्योंकि यदि साफ और चमकदार दांत नहीं रहे तो हमारी स्माइल फिकी लगेगी। एक अच्छी स्माइल के लिए यह बहुत जरूरी है कि हमारा दांत चमकदार और साफ रहे।

आज हम इस आर्टिकल में आपको तीन ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप हल्दी में मिलकर अपने दांतों पर अप्लाई कर सकते हैं। इन चीजों को हल्दी के साथ लगाने से आपको बहुत फायदा मिलेगा। आपके दांत मोती से भी ज्यादा चमकेंगे। दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए आपको आज हम कुछ ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपको दूध सा सफेद चमकीला दांत मिलेगा।

हल्दी के साथ मिलाए नारियल का तेल

यदि आप दांतों के पीलेपन से परेशान है तो यह नुस्खा आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए हल्दी पाउडर (Haldi Powder) में थोड़ा नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना ले और उस पेस्ट को अपने दांतों पर थोड़ी देर के लिए लगाए रखें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। हल्दी और नारियल तेल के इस पेस्ट को आपको तीन-चार मिनट के लिए लगाए रखना है। तीन-चार मिनट के बाद आप दांत साफ कर लें।

हल्दी और नमक बनाएगा आपके दांतों को चमकीला

यदि आपको अपने दांत को सफेद बनाना है तो यह घरेलू नुस्खा आपके लिए अचूक साबित हो सकता है। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ी सी हल्दी लें और उसे हल्दी में चुटकी भर नमक मिला लें। हल्दी और नमक के पेस्ट को अपने दांतों पर हल्के हाथों से रगड़ ले और फिर दांतों को धो लें। इससे दांतों के पीलेपन की समस्या दूर हो जाएगी। इससे दातों का पीलापन दूर हो जाएगा।

हल्दी में सरसों का तेल मिलाकर लगाएं

हल्दी में सरसों तेल को मिलाकर लगाने से भी दांतों का पिलापन दूर होता है। हल्दी में सरसों का तेल मिक्स करके अच्छे से पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने दांत पर उंगलियों की मदद से रगड़े। इस पेस्ट को कुछ समय तक अपने दांतों पर लगाने से आपको काफी फायदा मिलेगा।