Happy Teachers Day 2023 : जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा कि 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। एक तरह से ऐसा भी कह सकते हैं कि शिक्षक वह दिया है जो हमारे अंधकारमय जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाता है। शिक्षक का दर्जा भगवान से भी ऊपर है। अपने कबीर दास का वह प्रसिद्ध दोहा तो सुना ही होगा।
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पायं
बलिहारी गुरु आपने जो गोविंद दियो बताय
कबीर के इस पंक्ति का अर्थ है कि गुरू का दर्जा भगवान से भी ऊपर है क्योंकि गुरु की मदद से ही हम भगवान को जान पाए हैं।
गुरु के हमारे जीवन में इस बड़े योगदान का ऋण हम शायद ही चुका पाए। मगर एक दिन टीचर्स डे के तौर पर सेलिब्रेट कर हम उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। इस दिन अपने फेवरेट टीचर्स को गिफ्ट देने का भी चलन है। यदि आप भी अपने टीचर को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं मगर आप डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि क्या देना चाहिए। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको टीचर्स डे गिफ्ट के कुछ बेस्ट आइडिया देने वाले हैं।
अपने टीचर्स को आप दे सकते हैं यह गिफ्ट
आप इस टीचर्स डे अपने फेवरेट टीचर को एक अच्छा सा कॉफी मग दे सकते हैं। आप इस कॉफी मग को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। आप इस पर अपने फेवरेट टीचर की तस्वीर और कुछ कोट या टेक्स्ट भी अपने हिसाब से लिखवा सकते हैं।
गिफ्ट करें खूबसूरत हैंड मेड कार्ड
आप इस शिक्षक दिवस अपने फेवरेट टीचर को अपने हाथों से बनी कार्ड भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। दो तीन कलर पेपर की मदद से आप खूबसूरत सा कार्ड बनाकर अपने टीचर को दे सकते। यह उनके लिए बेस्ट गिफ्ट होगा।
गिफ्ट करें पेन
चुकी शिक्षक पढ़ाई लिखाई की चीजों से जुड़े हुए होते हैं इस वजह से उन्हें पेन गिफ्ट में देना बेस्ट रहेगा। आप इस शिक्षक दिवस अपने टीचर को एक अच्छा सा पेन गिफ्ट कर सकते हैं।