मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये तीन उपाय

जिन लोगो को नहीं पता उन लोगो को बता दें की शुक्रवार का दिन लक्ष्मी माता का दिन माना जाता है। जैसे की हर दिन किसी न किसी भगवान् को समर्पित है वैसे ही शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी को अर्पित होता है। इस दिन लोग भरपूर कोशिश में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने में जुटे रहते है। वह ऐसा इसलिए करते है क्यूंकि अगर उनकी ज़िन्दगी में पैसों को लेकर कोई भी बाधा आये तो माँ लक्ष्मी उसका निवारण कर सके। हम और आप यह बखूबी जानते हैं की पैसा एक बहुत ही ज्यादा जरूरी हिस्सा है ज़िन्दगी का , और अगर ऐसे में किसी की जिंदगी में पैसे का प्रवाह रुक जाए तो उसके आगे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। इसलिए जो भी भक्त उनकी पूजा में सच्चे मन से निष्पक्ष रहता है। माँ लक्ष्मी की कृपा उसपर असीमित रूप से बनी रहती है। परन्तु कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है जिनसे माँ लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती है।

इन तीन बातों से माँ लक्ष्मी होतीं है अति प्रसन्न

1 . शाम को सोने से हो सकता है नुक्सान क्यूंकि शाम के वक्त देवी देवता जागते है। जब देवी देवता जागते हैं तो उनकी पूजा अर्चना हमें बराबर रूप से प्रतिदिन करनी ही चाहिए, अगर शाम के वक्त आप सो रहे हैं तो जागने का प्रयास कर पूजा पाठ करना चालु कर दें। अगर आप घर की महिलाओं के साथ सही से पेश नहीं आते हैं तो ज़रा सजक हो जाएँ क्यूंकि महिला एक जननी है और शास्त्रों की मानें तो वह जगत जननी है और ऐसे में आप उनको अगर नीचा दिखाएंगे तो आप पर कृपा के आसार कम हो सकते है।

2 . जानवरो को तंग करना कुछ लोगो की आदत होती है। इस दिन उनको बिलकुल भी परेशान न करें। अगर इस दिन कोई चूहा छिपकली घर में घुस जाए तो उसको परेशान न करें। इस दिन मांस मछली से दूरी बनाये रखना होता है अति आवशयक।

3 . घर की साफ़ सफाई करना हर एक की दिनचर्या में शामिल होना चाहिए क्यूंकि यह बहुत आम बात ह, पर कुछ लोग अपने आलस के चलते घर की साफ-सफाई बिलकुल नहीं करते हैं, तो ऐसे में उनको यह जान लेना जरूरी है की उनके घर में लक्ष्मी मां कभी प्रवेश नहीं करेंगी । घर में पड़ी धुल मिट्टी और दीवारों पर मकड़ी के जाले लगे रहने से आपके घर में लक्ष्मी जी कभी प्रवेश नहीं करती हैं। और यही कारण होता है कि आप धन संबंधित समस्या नहीं सुलझा पाते है।