सर्दियों में उंगलियों की सूजन को ठीक करने में निश्चित ही काम आएंगे ये उपाय

डेस्क : सर्दियों का सीजन चल रहा है ऐसे में हम अक्सर देखते हैं कि लोग अपनी उंगली सूजन की समस्या से जूझ रहे होते हैं। बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी यह समस्या देखी जाती है जो उनके लिए और भी कठिन हो जाता है। हमारे आसपास की कई सारी ऐसी चीजें उपलब्ध होती है जिससे हम अपनी इस तरह की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान घर बैठे ही कर सकते हैं।

हालांकि, ठंड के मौसम में बच्चों को लेकर थोड़ी सावधानी जरूर बरतें। उन्हें बिना चप्पल जूतों के ना घूमने दें और ना ही ठंडे पानी के संपर्क में रहने दें। आज हम हाथ पैर की उंगलियों में होने वाले सूजन को कम करने के लिए कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बात करेंगे। लेकिन इन उपायों को करने पर यदि किसी तरह की समस्या होती है या बच्चे को पहले से स्क्रीन रिलेटेड कोई भी दिक्कत हो तो पहले एक बार किसी भी एक्सपोर्ट से जरूर बात करें।

लहसुन – बच्चों की उंगली में सूजन हो जाने पर लहसुन का इस्तेमाल कर इसे दूर किया जा सकता है। लहसुन को सरसों के तेल में डालकर थोड़ा सा गुनगुना कर ले। इस दिल को सूजन वाले स्थान पर लगाएं। लहसुन के तेल की मालिश सूजन को कम करने के साथ-साथ खुजली से भी राहत दिलाएगी।

हल्दी – हल्दी पाउडर में जैतून के तेल की कुछ बूंदें डालें। इस एक मिश्रण के रूप में तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को सूजन वाले स्थान पर लगाएं और थोड़ी देर के बाद साफ पानी से अंगुलियों को धो लें। यह उपाय आपके हाथ पैरों की सूजन की समस्या को दूर कर सकता है।

नींबू – बच्चों की उंगलियों की सूजन को कम करने के लिए नींबू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बर्तन में पानी को गुनगुना कर लें और उसमें नींबू की कुछ बूंदें डालें। इसे मिक्स कर रोई की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे बच्चों की उंगलियों की सूजन दूर होने के साथ-साथ खुजली से भी छुटकारा मिलेगा।

मटर – यदि आपको सूजन की परेशानी से छुटकारा पाना है तो इसके लिए आप मटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मटर को उबालें और उसके पानी से अपने हाथ पैरों को ठीक से धोए। यह उपाय सूजन और खुजली दोनों को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद होगा।

आलू – हाथ पैर में सूजन होने पर एक आलू का टुकड़ा ले। इस पर थोड़ा सा नमक लगाएं। फिर प्रभावित जगह पर इसे लगाए। आलू लगाने से सूजन कम होने के साथ जलन से भी राहत मिलती है।

सेंधा नमक – हाथ पैर में सूजन की समस्या होने पर सेंधा नमक भी काफी कारगर साबित हो सकता है। बच्चों के पैरों की उंगलियों में हुए सूजन को ठीक करने के लिए एक चम्मच सेंधा नमक और सरसों के तेल लें और दोनों को मिलाकर मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को उस जगह पर लगाएं, जहां सूजन है। कुछ देर के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। आपको यह खुजली और जलन से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।