Belpatra Tea : शिवजी को चढ़ने वाली बेलपत्र की बन सकेगी चाय, उत्तराखंड के प्रोफेसर का कमाल

Belpatra Tea : आजकल बाजार में अलग अलग जायके और फ्लेवर की चायपत्ती उपलब्ध है लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि भगवान शिव को चढ़ने वाले बेलपत्र की चायपत्ती बन सकती है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के पीजी कॉलेज के एक प्रोफेसर जो कि वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी भी हैं उन्होंने ऐसा कर दिखाया है प्रोफेसर का नाम है डॉक्टर महेंद्रपाल सिंह परमार।

इन्होने डेढ़ महीने तक इस चायपत्ती का ट्रायल किया और इसके सफल परिक्षण के बाद अब अब यह चायपत्ती बाजार में उपलब्ध होने के लिए तैयार है, डॉक्टर बताते है कि बेलपत्र औसाधिक गुणों से भरपूर है इसमें एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं।

कीमत की बात करें तो ये प्रति टी बैग पांच रुपए और 10 टी बैग वाला पैकेट 50-60 में मिलेगा और साथ ही में अलग अलग फ्लेवर में भी उपलब्ध है पहला फ्लेवर है कंडाली और बेलपत्र दूसरा है बेलपत्र,बुरांश और कंडाली और तीसरा बेलपत्र,पुदीना और कंडाली का मिश्रण। कोरोना महामारी में भारतीय औसाधियां लोगो को खास पसंद थीं लोग अलग अलग औसाधिया जैसे गिलोय, आमला आदि का इस्तेमाल कर रहे थे और आयुर्वेद इस कठिन समय में लोगो की मदद करने में कारगर भी रहा है ऐसे में डॉक्टर परमार का यह एक्सपेरिमेंट लोगो के बीच कितना लोकप्रिय होता है यह देखने वाली बात होगी।