10 ऐसे व्यवहार जिनसे आपको जिंदगी जीने में कठिनाई हो सकती है

Lifestyle : जैसे जैसे हम लोगो की जिंदगी आगे की और बढ़ती रहती है वैसे ही हमारे अंदर भी अनेको तरह के परिवर्तन आते जाते है , ऐसे में कुछ व्यक्ति या इंसान ऐसे होते है जो अपने अंदर परिवर्तन लाने में हिचकिचाने लगते है और एक ही जगह जमे रहते है जिससे ना ही वह जिंदगी में प्रगति कर पाते है और न ही मन चाही चीज़ें पा सकता है आज हम आपको इंसान के कुछ ऐसे 10 व्यवहार के बारे में बताएँगे जिनसे आपको नुक्सान पहुँच सकता है।

  1. यदि आप दूसरो की छोटी छोटी गलतियों को नहीं भूल पाते है तो, आप की ज़िन्दगी मुश्किल में घिरी रह सकती है वह भी लम्बे समय के लिए।
  2. अगर आप कोई भी बात सुन लेते है और दूसरो को बताने में लग जाते है या बताये बिना नहीं रुक पाते है तो आपको आने वाले समय में परेशानी हो सकती है।
  3. मान लीजिये आपसे कोई गलती हो गयी है, हमें पता है आप एक बेहतरीन इंसान है पर गलती होने के बाद अगर आप उसको नहीं स्वीकारते हैं तो परेशानी में आ सकते है।
  4. अगर लोग आपके पास समय नहीं बिता रहे है ,और वह आपसे थोड़ा दूरी बना कर रहते है और आपसे कटते है तो भी यह संकेत है की आपकी दिक्कतें बढ़ सकती है।
  5. अगर आप सबको कुछ न कुछ नसीहत देते है की ऐसा करो वैसा करो पर खुद कुछ नहीं करते है तो भी आप परेशानी में पड़ सकते है।
  6. अगर आपको आजकल ऐसा लगने लगा है की आप दूसरो को देखकर उनका दिमाग पढ़ सकते है और यह बता सकतें है की वह क्या कर रहे है , किस काम को कब करेंगे।, कैसे करेंगे और आपको ऐसा लगता है की आप एक अन्तर्यामी या भगवान् बन गए हैं तो यह बिलकुल गलत है।
  7. जब भी आप तर्क वितर्क करने लगते है और उसकी कोई भी आवश्यकता नहीं है तो भी आप मुसीबत बुला रहे होते है। ऐसे सिर्फ आप एक मुश्किल हालात बनाने वाले एक इंसान बन जायेंगे।
  8. अगर समय के साथ साथ आपके खुश रहने की इच्छा दबती जा रही है या फिर ख़तम हो रही है तो समझ जाईये की अब बुरे दिन नजदीक है। अपने अंदर जल्द परिवर्तन लाने का प्रयास करें।
  9. आपके सामने कोई व्यक्ति आ जाये या फिर कोई वस्तु रखी हो और आप उसके बारे में कुछ अनाप शनाप बोलते हो तो भी दिक्कत में आ सकते है।
  10. अगर आपको आजकल ऐसा लगने लगा है की बस आप सही हैं तो भी आप कहीं न कहीं गलत ही है।