अब गाड़ियों के लिए BH Series नंबर प्लेट, किसके लिए है कितना जरूरी ? जानें सारी Details

डेस्क : दोपहिया और चारपहिया वाहन के मालिकों के लिए एक अच्छी खबर है, बता दें कि सरकार ने अब दूसरे राज्यों में जाने वाली दोपहिया और चारपहिया गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का झंझट खत्म कर दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है की यदि किसी भी व्यक्ति को एक राज्य से दूसरे राज्य काम के सिलसिले में जाना होता था तो उसको दोबारा से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था। अब इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है और उस व्यक्ति को BH Series की नंबर प्लेट दी जाएगी। ऐसे में यदि आप नहीं जानते कि BH Series क्या है तो आपको बता दें कि BH का शाब्दिक अर्थ है भारत। जो भी गाड़ी एक राज्य से दूसरे राज्य जाएगी उस पर BH से नंबर की शुरुआत होगी। इसके बाद आपको 4 अंकों का नंबर और 4 अंग्रेजी के अल्फाबेट देखने को मिलेंगे।

यदि आपको भी अक्सर चिंता होती है की दुसरे राज्यों में अपनी गाड़ी चलाएंगे तो आपसे पूछ ताछ होगी, तो अब ऐसा नहीं है। यह कार्य सरकार उन सभी लोगों के लिए कर रही है जिनको अक्सर ही दूसरे राज्यों में आना जाना होता है। कोई निजी वाहन मालिक अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आरटीओ दफ्तर जाता था है तो उसको 15 साल के लिए रोड टैक्स जमा करना पड़ता है, लेकिन अब इस तरह के सभी झंझट से वह मुक्त हो जाएगा। अब नई गाड़ियों और गाड़ियों के तबादले पर 2,4 या 6 साल का ही टैक्स लगाया जाएगा। यह नियम प्राइवेट गाड़ी और सरकारी गाड़ी के लिए है, ऐसे में यदि आप किसी प्राइवेट संस्था के लिए काम करते हैं तो आपको फॉर्म नंबर 60 के साथ गाड़ी की RC रखनी अनिवार्य होगी। वही यदि आप सरकारी व्यक्ति हैं तो आपके पास खुद का निजी आई कार्ड और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के कागजात होने अनिवार्य है।

जाने कैसे लगेगा टैक्स

यदि आपकी गाड़ी 10 लाख तक की है तो आपको 8% रोड टैक्स देना होगा। वहीँ यदि आपकी गाड़ी 10 लाख से 20 लाख के मध्य आती है तो आपको 10 परसेंट टैक्स देना होगा। वहीँ यदि आपकी गाड़ी 20 लाख से महंगी है तो आपको 12 परसेंट टैक्स भरना होगा। BH सर्टिफिकेट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दिया जाएगा, जिसमें आप की नंबर प्लेट काले और सफेद रंग की होगी। सफेद रंग के बैकग्राउंड पर काले रंग के अक्षर छपे होंगे। डीजल वाहनों पर 2% अलग से टैक्स वसूला जाएगा और इलेक्ट्रिक वाहनों पर 2% कम टैक्स वसूला जाएगा।

ये रहा BH रजिस्ट्रेशन का फॉर्मेट YY BH 5529 XX YY है. इसमें पहले रजिस्ट्रेशन का साल BH – भारत सीरीज कोड 4 – 0000 से 9999 XX अल्फाबेट्स (AA to ZZ तक) BH रजिस्ट्रेशन की साड़ी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी होगी।