CBSE ने CTET के परीक्षा में किया बड़ा बदलाव, नए पैटर्न पर EXAM से पहले हर जिले में बनेगा फैसिलिटेशन सेंटर

न्यूज डेस्क : C.B.S.E. द्वारा कंडक्ट कि जाने वाली CTET एग्जाम की नीतियों में कुछ वक़्त पहले ही बदलाव किया गया है। और इसकी सूचना एक ऑफिसियल नोटिस से जारी की गई है। अब सी टेट 2021 के सिलेबस को संसोधित किया गया है। अब यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। इस परीक्षा का फॉर्म भरने का शेड्यूल कुछ दिनों में ही वेबसाइट पर आ जाएगा। CBSE ने ये भी साफ किया है कि नए पैटर्न पर एग्जाम लेने से पहले हर जिले में एक फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जाएगा।

जो बिना पैसे लिए ऑनलाइन टेस्ट या मॉक टेस्ट लेकर परीक्षा के नए पैटर्न, सिलेबस से छात्रों को अवगत करवाएगी। CBSE के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब परीक्षा में जो प्रश्न आएंगे वो छात्रों की सब्जेक्ट मैटर पर कांसेप्ट की समझ, प्रॉब्लम सॉल्विंग कैपेसिटी, रिजनिकल थिंकिंग कैपेसिटी की जांच करेगा। चूंकि अब न्यू एजुकेशन पालिसी को लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसलिए ऐसे में CBSE ने अपनी परीक्षा नीति बदलने का निर्णय लिया ताकि फैक्चुअल से ज्यादा कॉन्सेप्चुअल नॉलेज की समझ छात्रों में रहे। जो छात्र CTET की तैयारी करने वाले है वो सभी CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in या cbse.gov.in पर नज़र बनाए रखें ताकि CTET परीक्षा से जुड़ी सारी ऑफिसियल बातों की जानकारी वक़्त पर मिल सके।