कोई भी यात्री रेलवे प्लेटफार्म टिकट से भी कर सकते हैं ट्रेन की यात्रा, जानिए Indian Railways के ये जरूरी नियम

डेस्क : भारतीय रेलवे में यात्रा के दौरान कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन सीट उपलब्धता नहीं होने का हमें सीट नहीं मिल पाता है। और अगर हम तत्काल टिकट भी लेते हैं तो उसमें भी नहीं मिल पाता है। लेकिन आज हम आपको तत्काल टिकट का एक बेहद ही शानदार विकल्प बताने जा रहे हैं। जिसे आप आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

रेलवे के नियम के अनुसार यदि आपको अचानक यात्रा करनी पड़ जाए तो आप प्लेटफॉर्म टिकट खरीदकर भी यात्रा कर सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। हालांकि, इसके कुछ नियम-कानून भी हैं। जिन्हें फॉलो करना बहुत जरूरी है। बता दें कि रेलवे के नियम के मुताबिक अगर आप प्लेटफार्म टिकट से यात्रा करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यात्रा से पहले TTE से संपर्क करना होगा और यात्रा के लिए टिकट खरीदनी होगी।

प्लेटफॉर्म टिकट के साथ यात्रा करने पर आपको 250 रुपये का अलग सी फाइन और टिकट का किराया देना होगा। आपको टिकट का किराया उस श्रेणी के हिसाब से देना होगा जिस श्रेणी के कोच में आप सफर कर रहे हैं। उदाहरण समझिए अगर आपको दिल्ली से ग्वालियर जाना है। जिसके लिए आप फिरोजपुर से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल ट्रेन में बैठे हैं। इसके लिए आपने नई दिल्ली स्टेशन से प्लेटफॉर्म टिकट खरीदकर ट्रेन में चढ़ेंगे। इसके बाद आप ‌TTE को अपनी प्लेटफॉर्म टिकट दिखाकर नई दिल्ली से ग्वालियर तक की टिकट खरीदेंगे। अब यहां प्लेटफॉर्म टिकट काफी अहम रोल निभाता है।

यदि आपके पास नई दिल्ली से खरीदी गई प्लेटफॉर्म टिकट नहीं होगी तो टीटीई आपसे फाइन वसूलने के साथ फिरोजपुर से ग्वालियर तक की टिकट का किराया भी वसूल कर सकता है क्योंकि आपके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आप नई दिल्ली स्टेशन से ही पंजाब मेल में बैठे हैं। बताते चलें कि एक प्लेटफॉर्म टिकट की सामान्य कीमत 10 रुपये है लेकिन कोविड-19 प्रतिबंधों के चलते अलग-अलग जगहों पर इसकी कीमतें बढ़ा दी गई हैं।