क्या आप जानते हैं, हवाई जहाज में भी होते हैं हॉर्न? अगर हां, तो जानिये कैसे करता है काम

डेस्क : आकाश में आपने कई दफे हवाई जहाज उड़ता हुआ देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आसमान में जो हवाई जहाज उड़ता है, उसमें हॉर्न क्यों नहीं होता ? यदि आपको नहीं पता तो बता दें की आसमान में उड़ने वाले हवाई जहाज में हॉर्न लगा होता है, लेकिन अब आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर आसमान में ट्रैफिक तो होता नहीं, तो आखिर किस वजह से हवाई जहाज में हॉर्न लगाया जाए। आज हम आपके दिमाग का यह डाउट दूर करने वाले हैं। आज आपको यह भी पता चलेगा कि आसमान में उड़ते हुए हवाई जहाज़ को हॉर्न की जरूरत क्यों पड़ती है।

ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि हवाई जहाज की इतनी तेज आवाज होती है कि उसको हॉर्न की कोई जरूरत नहीं। वहीं उसकी गति इतनी तेज होती है कि वह आवाज की गति से भी पहले अपने गंतव्य तक पहुंच सकता है। लेकिन फिर भी उस में हॉर्न लगाए जाते हैं। तो चलिए जानते हैं हवाई जहाज में हॉर्न क्यों मौजूद होते हैं। हवाई जहाज अपना सफर आसमान में रहकर तय करता है, लेकिन आखिरकार वह धरती पर आ ही जाता है। जब वह लैंड करता है तो एयरपोर्ट पर उसकी निजी गाड़ियां जैसे ट्रक और बस मौजूद होती हैं। वह गाड़ियां बहुत ज्यादा शोर करती है। हवाई जहाज में भी बड़े पंखे और कूलर लगे होते हैं। जो हवाई जहाज़ के ब्रेक को ठंडा करते हैं। जब यह घूमते हैं तो काफी तेज आवाज होती है और लोगों को आसपास कानों में ईयर प्लग लगाकर टहलना पड़ता है। ऐसे में जो लोग वहां मौजूद होते हैं उनको बात करने के लिए जोर-जोर से चीखना पड़ता है।

यदि हवाई जहाज में बैठे कैप्टन या फिर पायलट को कोई इंजीनियर बुलाना हो तो वह मकैनिक हॉर्न का इस्तेमाल करता है। यह मकैनिक हॉर्न कॉकपिट में लगा होता है। कॉकपिट के लैंडिंग गियर के पास इसकी बहुत जोर से आवाज आती है और जैसे ही लोग इसको सुनते हैं, तो हवाई जहाज के पास दौड़े चले आते हैं। इसका इस्तेमाल हवाई यात्रा में भी होता है, बता दे कि जब हवाई जहाज एक निश्चित ऊंचाई पर होता है और यदि उसमें कोई संकट आ जाए तो इस स्थिति में हॉर्न का इस्तेमाल किया जाता है।