Post Office में ग्रामीण डाक सेवा सहित विभिन्न पदों बंपर बहाली, मैट्रिक पास युवा कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल

न्यूज डेस्क: भारतीय डाक विभाग (POST OFFICE) बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का एक अच्छा अवसर प्रदान कर रहा है। बता दें कि डाक विभाग ने बंगाल पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के तहत शाखा पोस्टमास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM), डाक सेवक सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 2357 रिक्त पदों की नियुक्ति के लिए बहाली जारी की है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट India Post की ऑफिशयल वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानें- फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया.. बताते चले की इस पदों पर फॉर्म भरने भरने के लिए आवेदक 19 अगस्त, 2021 तक फार्म फिल्प कर सकते है। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित राज्य, सर्किल की आधिकारिक भाषा को एक विषय के रूप में 10वीं में पढ़ा होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 20 जुलाई, 2021 तक 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है।