LNMU में गेस्ट टीचर के लिए निकली है वैकेंसी, जल्दी ही करें आवेदन, जाने वेतन सहित बाकीं अन्य जानकारियां

डेस्क : शिक्षक बनने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी। बिहार के दरभंगा में स्थित ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय (LNMU) के द्वारा गेस्ट टीचर्स की बहाली हेतु 2021 की वैकेंसी निकाली गई है। विवि के तरफ से जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट बताया गया है कि गेस्ट टीचर्स की बहाली अनुबंध के आधार पर पर होगी। बतादें कि विवि में कुल 602 जगह रिक्त है गेस्ट टीचर के लिए। ललित नारायण मिथिला विवि भर्ती इस वर्ष हेतु आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आवेदन करने के लास्ट डेट 16 सितंबर 2021 तक है। अभियर्थियों की नियुक्ति 11 माह के लिए राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना की कहने पर अस्सिस्टेंट प्रोफेसरों की नियमित नियुक्ति होने तक गेस्ट टीचरों को नियुक्त किया जाएगा।

ललिल नारायण मिथिला विश्विद्यालय में गेस्ट टीचर की इतने पदों पर होनी है भर्ती बतादें कि कुल 602 में से इन पदों पर होनी है भर्ती मैथिली विषय में 8 पदों पर , हिंदी में 27 पद, संस्कृत में 21 पद, अंग्रेजी भाषा में 33 पद, उर्दू में 10 पड़, फिलॉस्फी में 10 पद, पर्शियन में 3 पद, वहीं म्युजिक ड्रामा की बात करें तो इस विषय में 3 पद, इकोनोमिक में 21 पद, जियोग्राफी में 22 पद, इतिहास में 42 पद, होम साइंस में 6 पद, राजनीतिक विज्ञान में 34 पद, मनोविज्ञान में 42 पद, समाज शास्त्र में 23 पद, फिजिक्स में 54 पद, केमिस्ट्री में 57 पद, बॉटनी 72 पद, जूलॉजी में 46 पद, गणित में 46 पद और कॉमर्स में 22 पद पर बहाली होनी है। बतातें चले कि संबंधित विषयों में कम से कम 55 प्रतिशत अंको सहित मास्टर डिग्री के साथ साथ नेट या फिर एसएलईटी या एसईटी पास होना अनिवार्य है। वहीं वेतन की बात करें तो सभी शिक्षकों को हर महीने 50000 रुपया तक दिया जाएगा।