NTPC Recruitment 2021: NTPC में 47 पदों पर निकली वैकेंसी, 2 लाख तक की मिलेगी सैलरी.. जानें- पूरा प्रोसेस

डेस्क : नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बता दे की NTPC ने मेडिकल स्पेशलिस्ट जनरल मेडिसिन, पेडियाट्रिक्स सहित विभिन्न पदों पर भर्ती (NTPC Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। एनटीपीसी की ओर से जारी इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाइट www.ntpccareers.net पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बता दे की NTPC में मेडिकल स्पेशलिस्ट जनरल मेडिसिन के 16 पदों, पेडियाट्रिक्स के 11 पदों और असिस्टेंट ऑफिसर फाइनेंस के 20 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 2 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। एनटीपीसी की ओर से जनरल मेडिसिन के लिए MBBS के साथ MD/DNB जनरल मेडिसिन, पेडियाट्रिक्स के लिए MBBS के साथ MD/DNB पेडियाट्रिक्स या MBBS के साथ PG डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ, साथ ही 1 से 2 साल का वर्किंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। इस पदो के लिए 37 साल अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है। जबकि, SC, ST कोट वालो के लिए 5 साल, तथा OBC को 3 साल, PWD को 10 साल की अधिकतम उम्र सीमा में छूट है। चयनित अभ्यर्थियों को 70,000 से 2 लाख रुपए हर महीने वेतन दिए जाएंगे। वही असिस्टेंट ऑफिसर फाइनेंस के लिए CA या ICWA क्वालिफाइड होना चाहिए। साथ ही कम से कम एक साल का पोस्ट क्वालीफिकेशन एक्सपीरियंस। अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है। 30000 से 120000 रुपए प्रति माह वेतन दिए जाएंगे। एप्लीकेशन फीस के रूप में 300 रुपए देने होंगे। वीमेन, SC, ST, PwD को छूट है।