SBI क्लर्क भर्ती 2020 की आखिरी तिथि 26 जनवरी है -जल्द करें आवेदन

SBI क्लर्क भर्ती 2020: भारत की जानी मानी सरकारी बैंक ने निकाली है क्लेरकों की बड़े स्तर पर भर्ती। तकरीबन 8000 से भी ज्यादा भर्तियां निकाली है एसबीआई ने और कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स के पद की भरतियों की पूरी जानकारी www.sbi.co.in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा की आखिरी तिथि 26 जनवरी 2020 है। पूरे देश भर में 8000 से भी ज्यादा पद खाली करें गए है। आपको बता दें की यूपी में 865 भर्तियां हैं। मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है। किसी भी फील्ड के ग्रेजुएट इस प्रक्रिया में हिस्सा लेकर आवेदन कर सकते है।

कितनी रहनी चाहिए अभियर्थियों की आयु

अभियार्थी की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। यानी वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट है।

SBI क्लर्क भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

एसबीआई क्लर्क प्री की तिथि फरवरी/मार्च हो सकती है। एसबीआई क्लर्क के मेन परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 तय करी गयी है। प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड 11 फरवरी, 2020 से और मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड किये जायेंगे

परीक्षा में क्या आएगा

आपको बता दें की इसमें इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग से 100 प्रश्न होंगे। ऑब्जेक्टवि प्रश्न होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक कटेगा। यानी चार गलत उत्तरों पर एक अंक कट जाएगा। पेपर 1 घंटे का होगा। इसमें पास होने के बाद मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। इसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग से सवाल आएंगे।