कम समय में बने रेलवे के TTE ? यहां जानें योग्यता और सैलरी से लेकर प्रमोशन डिटेल्स तक

डेस्क: देश के हर युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का एक सपना होता है, उसमें से रेलवे सबसे पहले स्थान पर आता है, क्योंकि रेलवे अच्छी जॉब के साथ-साथ अच्छी सैलरी मिलती है, और काम करने में मजा भी आता है, इसीलिए हर कोई रेलवे में जॉब करना चाहता हूं, रेलवे में भी टीटीई (TTE) की जॉब सबसे आकर्षित मानी जाती है। अगर आप भी रेलवे में टीटीई बनकर जॉब करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे, टीटीई की चयन प्रक्रिया व जरूरी योग्यता, एजुकेशन, सैलरी व करियर तक

सबसे पहले जानते हैं TTE क्या होता है? हर जॉब करने से पहले उसका मतलब मालूम होना चाहिए, उसी तरह TTE का पूरा नाम Travelling Ticket Examiner होता है। रेल से सफर करने वाले यात्री की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा एक व्यक्ति को तैनात किया जाता है। जो सभी यात्री का टिकट चेक करता है और उन्हें उनका सही जगह बताता है। साथ ही उनकी शिकायतों को नोट करने की जिम्मेदारी भी टीटीई के पास ही होता है। वहीं यदि किसी यात्री के पास उचित यात्रा टिकट नहीं है तो TTE उसे नियमानुसार फाइन भी करता है।

TTE कैसे बने? आपको बता दें की भारतीय रेलवे बोर्ड समय-समय पर टीटीई (TTE) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है। आप भी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। याद रखें, निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत रेलवे टीटीई एप्लीकेशन अप्लाई करना होता है। साथ ही अभ्यर्थी सूचना निर्देशों के अनुरूप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, जिसमें अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि के अनुसार नियोजित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन करता है।परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट को किसी खास ट्रेन और स्टेशन पर पहले ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद उसके कार्यकाल की शुरुआत होती

आप की क्या योग्यता होनी चाहिए? सबसे अहम सवाल यह होता है कि आपकी योग्यता कितनी है? तो आपको बता दें की टीटीई बनने के लिए उम्मीदवार का 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही, टीटी बनने के लिए आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए। अभ्यर्थी किसी भी राज्य से रेलवे टीटीई के लिए आवेदन कर सकता है।

आपका फिजिकल फिटनेस होना चाहिए

TTE बनने के लिए RRB के द्वारा कई फिजिकल फिटनेस मानदंड तय किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं।

  • दृष्टि क्षमता- दूर की दृष्टि या डिस्टेंस विजन – 6/9, 6/12 विद और विदाउट ग्लासेज..
  • निकट दृष्टि या नियर विजन– 0.6, 0.6 विद और विदाउट ग्लासेज..

TTE की सैलरी कितनी होती है? वैसे, रेलवे में सभी पोस्ट पर अच्छी खासी सैलरी दी जाती है, उसी तरह टीटी की भी सैलरी अच्छी खासी है, टीटीई को सातवें पे कमीशन के अनुसार अब 9400 से 35000 रुपए की सैलरी मिलती है। इसके अलावा 1900 रुपये /- ग्रेड पे + DA + HRA + अन्य अलाउंस भी मिलता है। टीटी और उनके परिवार के सदस्यों को कहीं भी जाने के लिए ट्रेन में काफी छूट यात्रा की सुविधा भी दी जाती है।

TTE का प्रमोशन कब होता है? सबसे बड़ा सवाल यह भी होता है कि कोई भी पद पर नौकरी करने के बाद उसका प्रमोशन का होता है, तो आपको बता दें की टीटीई बनने के बाद अलग-अलग पदों के लिये आपका प्रमोशन भी हो सकता है। आपका चयन वरिष्ठ टिकट कलेक्टर, टिकट निरीक्षक, हेड टिकट कलेक्टर, मुख्य टिकट निरीक्षक आदि पदों पर भी हो सकता है। प्रमोशन होने के बाद आपकी सैलरी और मिलने वाली सुविधाओं में भी वृद्धि होगी।