बैंक क्लर्क बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, अपने स्थानीय भषाओं में दे सकेंगे परीक्षा, जानें डीटेल

न्यूज डेस्क : पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से हर कोई जूझ रहा है। जिसकी वजह से मानसिक परेशानियों से भी हर किसी को दो चार होना पर रहा है। जिसने सबके जीवन मे गहरा असर छोड़ा है। और इस से आई बेरोजगारी ने एक जॉब सिक्योरिटी की चिंता को भी बढ़ा दिया है। ऐसे में बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाने के इक्छुक युवाओं के लिए राहत की खबर है कि अब वो स्थानीय भाषाओं में परीक्षा दे सकेंगे।

वित्त मंत्रालय की पहल स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा वित्त मंत्रालय की तरफ से ऐसी सिफारिश की जा रही है कि देश के 12 सरकारी बैंकों में क्लर्क पद के लिए होने वाली प्री और मेन एग्जाम अब 13 स्थानीय भाषाओं में हो सकेगी।अब तक सिर्फ हिंदी और इंग्लिश में होती थी। वित्त मंत्रालय के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेज ने ट्वीट पर यह जानकारी दी कि स्थानीय युवाओं को नौकरी में समान अवसर मिले। इसीलिए ऐसा फैसला लिया गया। साथ ही स्थानीय भाषा का प्रयोग होने से बैंक स्टाफ और कस्टमर्स के बीच कम्युनिकेशन सही से हो पायेगा। इसी लिए आने वाले वक्त में बैंक क्लर्क के एग्जाम 13 स्थानीय भधाओ में कराए जाएंगे। हालांकि जो विज्ञापन पहले आ चुके हैं उसकी परीक्षा भी पहले की तरह ही हिंदी और इंग्लिश में होगी अभी सिर्फ SBI की परीक्षा अलग से आयोजित होती है और बाकी सभी बैंक के लिए परीक्षा IBPS आयोजित करवाता है। वैसे युवाओं के लिए अब सुविधा की बात रहेगी नो रीजनल लैंग्वेज में परीक्षा देने व समझने में ज्यादा कम्फ़र्टेबल हैं।