खुशखबरी : दानापुर में होगी सेना भर्ती, बिहार के अलावा झारखंड, ओडिशा और अन्‍य राज्‍यों के युवाओं को भी मिलेगा मौका

न्यूज डेस्क : भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करने की सोच रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन खबर निकल कर सामने आया है। बता दें कि जल्द ही युवाओं का सपना पूरे होने वाला है। क्योंकि, दानापुर स्थित केंद्र में जवान सहित अलग-अलग पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू होने वाली है। इसमें केवल बिहार रेजिमेंट सेंटर यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत सैनिकों के आश्रितों की ही भर्ती होगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। इच्छुक युवक इसकी अधिक जानकारी भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

बता दे की कोरोना संक्रमण के कारण पिछले डेढ़ साल से इस प्रक्रिया पर असर पड़ा था। लेकिन, अब नियमित अंतराल पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाती है। इसके लिए जिलेवार अलग-अलग तिथियों को युवाओं को बुलाया जाता है। अधिकारियों की ओर से मिली सूचना के मुताबिक, इस भर्ती रैली में बिहार के अलावा झारखंड और ओडिशा के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। वही बिहार के अभ्यर्थियों के लिए 10 सितंबर को सोल्जर जीडी (Soldier GD) , सोल्जर ट्रेड मैन (Soldier Tradesman), सोल्जर लिपिक, एसकेटी जबकि 11 सितंबर को झारखंड के युवाओं के लिए सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर लिपिक/एसकेटी, 12 सितंबर को ओडिशा के अभ्यर्थी के लिए सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर लिपिक/एसकेटी एवं 13 सितंबर को शेष राज्य के अभ्यर्थी के लिए सेना भर्ती रैली होगी। जीडी के लिए उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष और सोल्जर ट्रेड मैन, सोल्जर लिपिक/एसकेटी के लिए साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के अभ्यर्थी रैली में शामिल हो सकते हैं। इन भर्तियों के लिए वे सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा कर ली है।