10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी के लिए IOCL में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर निकली वैकेंसी जल्दी करें आवेदन

डेस्क: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली हैं, इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार iocl.formflix.com पर 4 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं, जानकारी के लिए आपको बता दें पूर्वी भारत के राज्यों (पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम) में कुल 527 पदों पर भर्तियां होनी हैं, अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

जाने महत्वपूर्ण तिथि:- बता दे की ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर 2021 से शुरु हो चुका है। जिस की आखिरी तिथि 04 दिसंबर तक रखी गई है, वही IOCL की तरफ से जल्दी एग्जाम ले लिया जाएगा। अधिसूचना के मुताबिक, IOCL अप्रेंटिस एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 09 दिसंबर को रखी गई है, वही अप्रेंटिस परीक्षा तारीख 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जीसस का रिजल्ट 29 दिसंबर को प्रकाशित कर दिया जाएगा।

क्या योग्यता होनी चाहिए:– बता दे की ट्रेड अप्रेंटिस एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक आईटीआई पाठ्यक्रम के साथ मैट्रिक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, वही ट्रेड अप्रेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटिस) 12वीं पास योग्यता के साथ नॉन-ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 महीने होगी, ट्रेड अपरेंटिस डेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस) को छोड़कर, जिसमें 15 महीने का प्रशिक्षण होगा और ट्रेड अपरेंटिस रिटेल सेल्स एसोसिएट (फ्रेशर) के लिए 14 महीने का प्रशिक्षण होगा, उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। पश्चिम बंगाल 236, बिहार 68, ओडिशा 69, झारखंड 35, असम 119 में कितनी सीट खाली है।