बिहार में सहायक अभियंताओं की बम्फर बहाली , BPSC ने सौंपी सूची, सफल अभ्यर्थियों को मनपसंद विभाग चुनने की मिलेगी छूट

न्यूज डेस्क : बिहार में सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले अभियंतायों के लिए खुशखबरी सामने आई है। अभियंताओं की बहाली किये जाने को लेकर राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। बिहार सरकार के सात विभागों में सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए 1241 उम्मीदवारों की सूची बीपीएससी ने पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया है। पथ निर्माण विभाग ने इस बात को लेकर फैसला लिया है कि उम्मीदवारों को विभागों का आवंटन मेरिट कम च्वाइस के सिद्धांत पर किया जायेगा । इस कड़ी में पथ निर्माण विभाग द्वारा इसके लिए सफल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन च्वाइस मांगा जायेगा ।

बताते चलें कि जल्द ही इसके लिए बहुत विभाग द्वारा वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया जायेगा। ऐसे में इक्छुक उम्मीदवारों को पथ निर्माण विभाग की बेवसाइट का अवलोकन कर निर्देशों का पालन करना होगा। पथ निर्माण विभाग में 236 सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए रिक्ति आयी है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि सभी सात विभागों में सहायक अभियंताओं की नियुक्ति होनी है। बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 2 / 17 के अंतर्गत सहायक अभियंता के पद पर नियुक्ति के लिए 1241 उम्मीदवारों की सूची पथ निर्माण विभाग को मिल गयी है। प्राप्त सूची से पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और योजना एवं विकास विभाग में सहायक अभियंताओं की नियुक्ति की जाएगी । इसके लिए सफल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन च्वाइस मांगा जायेगा । उनके च्वाइस के आधार पर विभाग का आवंटन किया जायेगा ।