बिहार में 4638 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी जल्द करे आवेदन : अंतिम तिथि 02 दिसंबर

डेस्क : बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग भर्ती 2020 (BSUSC Recruitment 2020) ने बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके लिए अंतिम तिथि 02-11-2020 थी।जिसे अब बढ़ाकर 02-01-2020 को शाम 05 बजे तक कर दिया गया है।अब अभ्यर्थी 02 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने नोटिस जारी करते हुए बताया है कि इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 02-11-2020 थी। जिसे अब बढ़ाकर 02-01-2020 को शाम 05 बजे तक कर दिया गया है।

इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी डाउनलोड करने व आवेदन की रशीद प्राप्त करने की आखिरी तारीख 24-12-2020 कर दी गई है। हार्डकॉपी में आवेदन की रशीद पाने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन को प्रिंटआउट करना होगा। इसके साथ जरूरी दस्तावेंजों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न कर आयोग के कार्यालय, पटना में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा।

योग्यता व चयन : आवेदक को संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं यूजीसी नेट क्वालिफाइड होना चाहिए।चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

यह भर्ती राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में रिक्त 4638 पदों को भरने के लिए है। राज्य में चुनावों और कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के चलते अभ्यर्थियों को आवेदन करने में मुश्किल हो रही थी जिसे देखते हुए आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिन के लिए और बढ़ा दी है।