सरकारी नौकरी : बिहार सरकार ने मेडिकल सेक्टर में निकाली 3252 वैकेंसी, 29 मई लास्ट डेट

डेस्क : बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल चुकी है। हर तरफ कोरोना से मरीज तड़प-तड़प के मर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पार्टी, सत्ताधारी पार्टी पर तंज कस रही है। बता दें कि पटना हाई कोर्ट ने और विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बिहार में मेडिकल स्टाफ की जरूरत है तो क्यों राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग में वैकेंसी नहीं निकाल रही है? ऐसे में अब सरकार के कानों में यह बात पड़ गई है जिसके चलते उन्होंने वैकेंसी का विज्ञापन निकालने का फैसला किया है।

बिहार में नर्सों की कमी साफ झलक रही है, जिसके चलते सरकार ने फैसला लिया है कि सबसे पहले वह नर्सों की भर्ती करेगी। नर्सों की भर्ती के लिए 765 वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी में JNM या फिर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई होना अनिवार्य है। एक बात यहां पर कैंडिडेट को ध्यान रखनी है कि उसका नाम बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में दर्ज होना चाहिए। नर्स के साथ-साथ वार्ड बॉय की भी जरूरत होती है, इसके लिए 788 वैकेंसी निकाली गई है और वार्ड बॉय को प्रतिमाह 13500 रूपए पर रखा जाएगा। वार्ड बॉय को 10वीं पास होना अनिवार्य है।

वहीं वार्ड हेल्पर के लिए भी 791 वैकेंसी जारी की गई है। वार्ड हेल्पर के लिए 19,500 रूपए प्रति माह दिया जाएगा। इसके बाद ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के लिए 299 वैकेंसी निकाली गई है और सभी असिस्टेंट को 19,500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। लैब टेक्नीशियन की 400 वैकेंसी जारी की गई है और सभी टेक्नीशियन को प्रतिमाह 12000 रूपए दिए जाएंगे। अगर आप इन नौकरियों का फायदा उठाना चाहते हैं तो इनमें 29 मई से पहले-पहले अपना आवेदन कर दें क्योंकि 29 मई 2021 के बाद यह वैकेंसी खत्म हो जाएंगी।