देवघर हवाई अड्डे से जल्द ही उड़ान भरेगी विमान, कैलिब्रेशन टेस्ट रहा सफल

न्यूज डेस्क : देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। देवघर जाने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है। देश विदेश से लोग यहां आते हैं। यह पर्यटन का केंद्र माना जाता है। ऐसे देवघर हवाई अड्डा का अंशांकन परीक्षण (calibration test) पूरा हो गया है। राजधानी दिल्ली से आई 16 सीटर विमान ने दोनों तरफ से कुल चार टेकअप और लैंडिंग किया। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (Airport Authority of India) ने जो विमान भेजे थे, उसे पायलट ने बेहद ही खूबशूरती से परीक्षण करते हुए रन- वे पर लैंडिंग किया।

इस बीच पूरी तकनीकी समूह ने विमान के लैंडिंग के समय ग्राउंड से उपकरण एवं लाइट के विमान के भीतर ही लाइट को परीक्षण कर उतारा गया। बतादें की लगभग 5 घंटों तक हुई इस अंशांकन परीक्षण के बीच तकनीकी टीम के अलावा फायर ब्रिगेड, डॉक्टर और सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई थी। देवघर हवाई हड्डे प्रोजेक्ट इंचार्ज कडी दास( K D Das ) ने कहा कि एयरक्राफ्ट अंशांकन परीक्षण का कार्य पूर्ण रूप से सफल होगया। अब भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण से देवघर एयरपोर्ट को उड़ान इंस्पेक्शन यूनिट ( flight inspection unit ) का लाइसेंस प्राप्त करने में भी कोई परेशानी नही होगी। मालूम हो कि तकनीकी मापक यंत्र (technical measuring instrument) के मदद से कैलिब्रेशन से विमान की लैंडिंग का कार्य सफल रहा। इसमें मैट्रोलॉजिकल समूह से ही सहायता लिया गया है। आने वाले कुछ सप्ताहों में देवघर हवाई अड्डा को आरंभ करने के लिए दूसरे तकनीकी लाइसेंस लेने के लिए प्रक्रिया भी सम्पन्न कर ली जाएगी।