भगवान कृष्ण ने सपने मे दिये दर्शन,अब मुस्लिम शख्स ने बनाया 40 लाख का भव्य मंदिर

आज तक आप सभी ने कई चौकाने वाले किस्से सुने होंगे. अब आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, यह मामला झारखंड के दुमका का है जहां रानीश्वर के Hamidpur निवासी मुस्लिम शख्स नौशाद शेख 40 लाख रुपये की लागत से भगवान कृष्ण का मंदिर बना रहा है.

ऐसे में भगवान कृष्ण का ‘पार्थ सारथी मंदिर’ इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय है और अब देशभर मे चर्चा हो रही है । जी हां, और इसका कारण मुस्लिम शख्स नौशाद हैं, जो रानीश्वर के Deputy chief हैं। आपको बता दें कि नौशाद ने साल 2019 में इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया था. नौशाद का कहना है कि एक बार वह पश्चिम बंगाल के मायापुर के दर्शन करने गए थे और इसी दौरान उनके सपने में भगवान कृष्ण आए. उसके बाद, भगवान कृष्ण ने उनसे कहा कि मै तो आपके क्षेत्र में बैठा हूँ।

आप यहां दर्शन करने क्यों आये हैं ? नौशाद ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें स्वप्न में कहा था कि ‘वहां पहुंचो।’ उसी समय नौशाद ने पार्थ सारथी मंदिर बनाने का decision लिया। इसके अलावा नौशाद ने यह भी कहा कि पहले यहां खुले आसमान के नीचे भगवान की पूजा की जाती थी.नौशाद ने यह भी बताया कि अब से मंदिर परिसर में ही हवन किया जा सकेगा.

इसके अलावा मंदिर परिसर में पूजा करने वाले पुजारी के लिए कीर्तन के लिए जगह, किचन और अलग कमरा तैयार किया जा रहा है। hetampur राज्य के पुति महाराज ने 300 साल पहले पार्थ सारथी की पूजा शुरू की थी और तब इस जगह पर हेतमपुर राज्य का दरबार हुआ करता था। उस समय इसे “जंगल महल” के नाम से जाना जाता था। आप सभी को बता दें कि हेतमपुर राज्य के राजा ने “पार्थ सारथी मेले” की शुरुआत की थी, लेकिन जमींदारी खत्म होने के बाद यहां पूजा का काम बंद कर दिया गया था. वहीं, चार दशक बाद कादिर शेख, अबुल शेख और लियाकत शेख ने पार्थ सारथी पूजन दोबारा शुरू किया था और इन तीनों की मौत के बाद नौशाद शेख 1990 से इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.