भक्तों के लिए खुला बाबाधाम, ऑनलाइन E-PASS के जरिए दर्शन के लिए मिलेगी एंट्री.. यहां जाने पूरी प्रक्रिया

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 सालों से बंद चल रहे हैं विश्व प्रसिद्ध बाबा धाम मंदिर करीब 148 दिन बाद शनिवार से बाबा धाम खुल गया और अब आम श्रद्धालु भी बाबा का दर्शन कर सकेंगे। लेकिन बाबा के दर्शन के लिए भी कई नियम और कायदे बनाए गए हैं। दर्शन करने के लिए आपके पास ई – पास होना बहुत जरूरी होगा। क्योंकि बिना ई-पास के आप मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते। इसलिए जिला प्रशासन ने एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाया है, जिसके माध्यम से आप ई – पास प्राप्त कर सकते हैं।

तो चलिए आपको पूरा प्रोसीजर समझाते हैं। जिला प्रशासन ने darshan.babadham.org नामक वेबसाइट बनाया है, इस लिंक पर क्लिक करते हैं आप बाबा मंदिर में प्रवेश के लिए अपना ई-पास बनवा सकेंगे,जारी ई-पास से बाबा मंदिर में प्रवेश कर जलार्पण/पूजन कर सकेंगे। जानकारी देते हुए डीसी मंजूनाथ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश के लिए ई-पास की व्यवस्था पुनः शुरू की गयी है, वेबसाइट के माध्यम से ई-पास प्राप्त कर श्रद्धालु बाबा मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना कर सकते हैं। बता दे की जिला प्रशासन प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से इस लिंक की जानकारी दे रहा है, ताकि जानकारी के अभाव में किसी भी श्रद्धालु को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आगे बताते हैं कि देव अतुल श्रद्धालुओं से आग्रह है कि शत प्रतिशत कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए जारी वेबसाइट से ई-पास निबंधन कराने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करे।