IPL 2022 : CSK के कप्तान MS DHONI की पत्नी होने के साइड इफेक्ट पर जाने क्या बोली Sakshi Dhoni

IPL के 15 संस्करण की शुरुवात 26 मार्च से हो रही है। सीजन ओपनर में आमने सामने होंगी डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)। 15वें सीजन में KKR की कप्तानी करते नजर आएंगे युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, वहीं उनके सामने होगी एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर Chennai Superkings के सोशल मीडिया हैंडल्स पर टीम के खिलाड़ियों की पत्नियों का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,”सुपरक्वीन सुपरकिंग्स ♾ और उससे आगे की साझेदारी! मैं #WhistlePodu #महिला दिवस”। वीडियो में क्रिकेटर्स की पत्नियां आपस में बात चीत करते नज़र आ रही है। Chennai Superkings के कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने MS Dhoni की वाइफ होने के साइड एफेट्स पर बात करी। दर्शकों में क्रिकेट के क्रेज की वजह से खिलाड़ी व उनका परिवार हमेशा ही लाइमलाइट में रहता है। टीम के हैंडल पर जारी किए गए वीडियो में साक्षी धोनी ने अपनी बात रखते हुए कहा,’जब आपकी शादी हो जाती है और आपके पति ऑफिस जाते हैं तो सामान्य जीवन बदल जाता है, लेकिन हमारे पति खेल खेलने जाते हैं।

इसलिए मुझे लगता है कि आपको बस उसी के अनुसार खुद को ढालना और परिवर्तन करना होगा जिस तरह से वे आपसे होने की उम्मीद करते हैं और उन्हें तनाव न देने की कोशिश होनी चाहिए।आपके पास अपना निजी स्थान नहीं है और आप वैसे नहीं हो सकते जैसे आप मूल रूप से अभी कैमरों के सामने हैं। कुछ लोग कैमरे के सामने सहज होते हैं, कुछ लोग नहीं। और विशेष रूप से जनता के साथ, वे आपको जज करते हैं, खासकर जब आप एक क्रिकेटर की पत्नी हों। यहां तक ​​कि जब आप दोस्तों के साथ घूमने जैसा कुछ कर रहे होते हैं और वे बात करते हैं।” साक्षी ने MS Dhoni की बीवी होने साइड इफेक्ट्स बताएं।

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1501189156076408834?t=zSUB1RVomOQjkhxIa5SXzw&s=19

इन दिनों एमएस धोनी सूरत में टीम प्रैक्टिस में हिस्सा ले रहे है व टीम में शामिल हुए युवा खिलाड़ियों से अपना अनुभव साझा करते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें एमएस धोनी की कप्तानी में CSK ने चार बार IPL Trophy को अपने नाम किया है। डिफेंडिंग चैंपियंस की नज़र इस बार अच्छा कर फिर से ट्रॉफी की दावेदारी की होगी।