IPL 2022: सीजन 15 के लिए Punjab Kings का पूरा Schedule व Squad

IPL सीजन 15 की शुरुवात दो दिनों में CSK व KKR के मैच के साथ हो रही है। IPL श्रृंखला में दस टीमें हिस्सा ले रही है। IPL के 15वें संस्करण में दो नई टीमों को शामिल किया गया है। पंजाब किंग्स Punjab Kings आईपीएल में अपने सफर का आगाज़ 27 मार्च को Royal Challegers Banglore के खिलाफ करेगी।

पंजाब किंग्स आईपीएल ऑक्शन में हर बार जोर शोर से हिस्सा लेती आ रही है। पंजाब की टीम अभी तक आईपीएल खिताब नही जीत पाई है। इस सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल करते नजर आएंगे। पंजाब ने मेगा ऑक्शन से पहले Mayank Agarwal (12 crore) व Arshdeep Singh(4 crore) में रिटेन किया था। ऑक्शन में पंजाब की मैनेजमेंट टीम ने Liam Livingstone(11.50 crore),Kagiso Rabada(9.25 crore),Shahrukh Khan (9 crore),Shikhar Dhawan (8.25 crore) व Jonny Bairstow(6.25 crore) समेत कुल 23 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया।

Punjab Kings Full Match Schedule For IPL 2022 :-

  • मैच 1,27 मार्च – पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – डीवाई पाटिल स्टेडियम – शाम 7.30 बजे
  • मैच 2, 1 अप्रैल – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स – वानखेड़े स्टेडियम – 7.30 बजे
  • मैच 3,3 अप्रैल – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स – सीसीआई – शाम 7.30 बजे
  • मैच 4, 8 अप्रैल – पंजाब किंग्स गुजरात टाइटंस – सीसीआई – 7.30 बजे
  • मैच 5, 13 अप्रैल – मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स – एमसीए स्टेडियम, पुणे 7.30 बजे
  • मैच 6, 17 अप्रैल – पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – डीवाई पाटिल स्टेडियम – 3.30 बजे
  • मैच 7, 20 अप्रैल – दिल्ली कैपिटल्स्स बनाम पंजाब किंग्स – एमसीए स्टेडियम, पुणे – 7.30 बजे
  • मैच 8, 25 अप्रैल – पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – वानखेड़े – 7.30 बजे
  • मैच 9, 29 अप्रैल – पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – एमसीए स्टेडियम, पुणे – 7.30 बजे
  • मैच 10, 3 मई – गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स – डीवाई पाटिल स्टेडियम – शाम 7.30 बजे
  • मैच 11, 7 मई – पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स – वानखेड़े – 3.30 बजे•
  • मैच 12, 13 मई – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स – सीसीआई – 7.30 बजे
  • मैच 13, 16 मई – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – डीवाई पाटिल स्टेडियम, शाम 7.30 बजे
  • मैच 14, 22 मई – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किग्स – वानखेड़े – 7.30 बजे।

Punjab Kings Squad For IPL 15:

कगीसो रबाडा (9.25 करोड़ रुपये),शिखर धवन (8.25 करोड़ रुपये),जॉनी बेयरेस्टो (6.75 करोड़ रुपये),राहुल चाहर (5.25 करोड़ रुपये),हरप्रीत बरार (3.8 करोड़ रुपये),जितेश शर्मा (20 लाख रुपये),प्रभसिमरन सिंह (60 लाख रुपये),शाहरुख खान (9 करोड़ रुपये),इशान पोरेल (25 लाख रुपये) ,लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़ रुपये),ओडियन स्मिथ (6 करोड़ रुपये),संदीप शर्मा (50 लाख रुपये),राज बावा (2 करोड़ रुपये),रिषि धवन (55 लाख रुपये),प्रेरक मांकड (20 लाख रुपये),वैभव अरोड़ा (2 करोड़ रुपये),रितिक चटर्जी (20 लाख रुपये),बलतेज ढांडा (20 लाख रुपये),अंश पटेल (20 लाख रुपये),नैथन ,एलिस (75 लाख रुपये),अथर्व ताएडे (20 लाख रुपये),भानुका राजपक्षा (50 लाख रुपये),बैनी होवैल (40 लाख रुपये)।

IPL 2022 : सीजन 15 के लिए Rajasthan Royals का Full Match Schedule व Squad