IPL 2022: Ranveer, Rahman ने बिखेरा जलवा, स्टैंड्स में दिखे अक्षय कुमार,तस्वीरें वायरल

IPL सीजन 15 का अंत हो गया है। 2 महीने से ज्यादा तक चली विश्वप्रसिद्ध लीग पूरी हो गई। कुल दस टीमें आपस में एक खिताब के लिए लड़ी। फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया।कोविड के चलते पिछले दो सीजन से IPL की ओपनिंग व क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन नही हो पाया। सीजन 15 में भी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नही हो पाया।

फाइनल मुकाबले से पहले IPL की क्लोजिंग सेरेमनी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में आयोजित हुई।क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह, मशहूर गीतकार AR Rahman, नीति मोहन, मोहित चौहान जैसे बड़े गायक मौजूद रहे।स्टेडियम में BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली, BCCI सेक्रेटरी जय शाह,IPL चेयरमैन ब्रिजेश पटेल,बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, बिजनेसमैन गौतम अडानी भी मैच देखने आए।

रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म 83 के गाने से शुरुवात की। 15 मिनट तक रणवीर ने दर्शकों के सामने स्टेडियम में लाइव परफॉर्म किया। मैदान पर दर्शकों के बीच रणवीर काफी ऊर्जावान दिखें और जमकर दर्शकों का मनोरंजन किया।

एआर रहमान ने वंदे मातरम्, जय हो, मां तुझे सलाम व अन्य गाने गाए। उनके साथ नीति मोहन,मोहित चौहान व अन्य गीतकार भी मौजूद रहे।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान आजादी के 75 सालो का जश्न भी मनाया। इस दौरान क्रिकेट में हुए बड़े बदलाव को, बड़ी उपलब्धियों को भी दिखाया गया। क्रिकेट के बड़े पल जैसे 1983 वर्ल्ड कप, 2007 T -20 वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी व बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत भी शामिल रहें।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान IPL ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सबसे बड़ी टी-शर्ट IPL दिखाई गई जिसमे सीजन 15 की सभी टीमों का लोगो बना हुआ था। यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज किया गया है।

गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेटों से मात देकर खिताब पर कब्जा किया। गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीत हासिल कर ली है।