IPL 2022 : डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में आमने सामने होगी PBKS vs RCB

डबल हेडर का दूसरा मुकाबला आज शाम 7:30 बजे मुंबई के डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) में खेला जाना है। दोनो टीमों का यह सीजन 15 का ओपनिंग मैच है।

दोनो ही टीम के नए कप्तान नियुक्त किए गए है। RCB की कमान Faf Duplesis तो वहीं PBKS की कप्तानी इस सीजन Mayank Agarwal करते नजर आएंगे। अब तक खेले गए 28 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 13 जीत वही पंजाब किंग्स को 13 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पिछले सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, जबकि पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा। PBKS के लिए पिछले चार सीजन से शानदार बल्लेबाजी व कप्तानी कर रहे KL Rahul टीम का हिस्सा नही है, राहुल लखनऊ सुपरगायंट की कप्तानी करते नजर आएंगे।

RCB ने मेगा ऑक्शन से पहले Virat Kohli, Glenn Maxwell व Mohammad Siraj को रिटेन किया था। ऑक्शन के दौरान Faf Duplesis,Harshal Patel,Wanindu Hasranga समेत कईको टीम में शामिल किया। पंजाब की टीम ने Mayank Agarwal व Arshdeep Singh को रिटेन किया था। पंजाब किंग्स की कोशिश सीजन की शुरुवात जीत के साथ करने की होगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पिछला सीजन दोहरा कर अपना Maiden IPL Cup जीतने की होगी।पंजाब किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनो ही टीम अब तक खिताब पर कब्जा नही कर पाईं है।

पंजाब किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला शाम 7:30 बजे एस Sports Network व Disney+Hotstar पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। सीजन का दूसरा डबल हेडर बहुत ही रोमांचक होने वाला है। IPL फैंस के अगले 70 तक यह पसंदीदा त्योहार चलता रहेगा।