IPL 2022: सीजन 15 के लिए Gujarat Titans का Full Schedule व Squad

Gujarat Titans : TATA IPL की शुरुवात 26 मार्च से हो रही ही है। इस सीजन आईपीएल में दो नई टीमें शामिल हुई है गुजरात टाइटंस व लखनऊ सुपरगायंट्स। इस बार कुल दस टीमें इस विश्वप्रसिद्ध T-20 league में भाग लेगी। गुजरात टाइटंस की टीम की कमान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, तो वही भारतीय टीम के उपकप्तान KL Rahul लखनऊ के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे।

गुजरात ने ऑक्शन से पहले Hardik Pandya( 15 crore),Rashid Khan (15 crore ),Subhman Gill(8 crore), को टीम में शामिल किया था। ऑक्शन में गुजरात की टीम ने Lockie Ferguson (10crore),Rahul Tewatia (9crore), Mohammad Shami(6.25) को खरीदकर टीम में शामिल किया। गुजरात टाइटंस अपना पहला मुकाबला 28 मार्च को IPL की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरगायंट्स के खिलाफ खेलेगी।

Gujarat Titans Full Schedule For IPL 2022

  1. मैच 1, 28 मार्च- गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपरजायंट्स, 7:30 PM, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई।
  2. मैच 2, 2 अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटंस, 7:30 PM, एमसीए स्टेडियम, पुणे।
  3. मैच 3, 8 अप्रैल- पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटंस, 7:30 PM, ब्रेब्रॉन स्टेडियम, मुंबई।
  4. मैच 4,11 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटंस, 7:30 PM, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई।
  5. मैच 5, 14 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस, 7:30 PM, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई।
  6. मैच 6, 17 अप्रैल- गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपरकिंग्स, 7:30 PM, एमसीए, पुणे।
  7. मैच 7, 23 अप्रैल- केकेआर vs गुजरात टाइटंस, 7:30 PM, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई।
  8. मैच 8, 27 अप्रैल- गुजरात टाइटंस vs सनराइजर्स हैदराबाद, 7:30 PM, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई।
  9. मैच 9, 30 अप्रैल- गुजरात टाइटंस vs आरसीबी, 3:30 PM, ब्रेब्रॉन स्टेडियम, मुंबई।
  10. मैच 10, 3 मई- गुजरात टाइटंस vs पंजाब किंग्स, 7:30 PM, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई।
  11. मैच 11,6 मई- गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस, 7:30 PM, ब्रेब्रॉर्न स्टेडियम, मुंबई।
  12. मैच 12, 10 मई- गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपरजायंट्स, 7:30 PM, एमसीए स्टेडियम, पुणे।
  13. मैच 13, 15 मई- सीएसके vs गुजरात टाइटंस, 3:30 PM, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई।
  14. मैच 14, 19 मई- गुजरात टाइटंस vs आरसीबी, 7:30 PM, वानखेड़े स्टेडियम, पुणे

Gujarat Titans Full Squad

हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल,रशीद खान,विजय शंकर,डेविड मिलर, लॉकी फर्गुसन,राहुल तेवतिया,अभिनव सदरंगनी, बी. साई सुदर्शन, आर. साई किशोर,जेसन रॉय,जयंत यादव,अलजारी जोसेफ,दर्शन नालकांडे,प्रदीप सांगवान,यश दयाल,नूर अहमद,मोहम्मद शमी,डोमिनिक ड्रेक्स, मैथ्यू वेड,वरुण एरोन,वृद्धिमान साहा,गुरकीरत सिंह

IPL 2022 : सीजन 15 के लिए Sunrisers Hyderabad का पूरा Schedule व Squad