IPL 2022 GT vs LSG : सीजन 15 में डेब्यू करेगी Gujarat Titans व Lucknow Supergiants

कैश रिच Indian Premiere League की धमाकेदार शुरुवात हो चुकी है। इस सीजन कुल दस टीमें अपनी दावेदारी पेश करेगी। सीजन के 3 मैच हो गए,चौथा मुक़ाबला आज शाम 7.30 बजे IPL की दो नई टीमों GT vs LSG , Gujarat Titans व Lucknow Supergiants के बीच खेला जाएगा।

IPL के पंद्रावें सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया है।लखनऊ की टीम ने सीजन से पहले KL Rahul (17 crore),Marcus Stoinis(9.2 crore) व Ravi Bishnoi (4 crore) में टीम का हिस्सा बनाया था। ऑक्शन के दौरान तेज गेंदबाज Avesh Khan(10 crore),Jason Holder (8.75 crore),Krunal Pandya (8.25 crore),Mark Wood(7.5 crore),Quinton Decock(6.75 crore) समेत कुल 18 खिलाड़ियों को ऑक्शन में बोली लगाकर टीम किया।लखनऊ सुपरगायंट की टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे।


गुजरात ने ऑक्शन से पहले Hardik Pandya( 15 crore),Rashid Khan (15 crore ),Subhman Gill(8 crore), को टीम में शामिल किया था। ऑक्शन में गुजरात की टीम ने Lockie Ferguson (10crore),Rahul Tewatia (9crore), Mohammad Shami(6.25) को खरीदकर टीम में शामिल किया। गुजरात टाइटंस आज शाम 7:30 बजेअपना पहला मुकाबला IPL की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरगायंट्स के खिलाफ खेलेगी। गुजरात के लिए Hardik Pandya तो वहीं Lucknow Supergiants के लिए KL Rahul कप्तानी करते नजर आएंगे। राहुल पिछले तीन सीजन से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है। पंजाब किंग्स के लिए लागतार तीन सीजन राहुल ने 500 से अधिक रन बनाए।

Lucknow Supergiants’s Squad:

केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मार्क वुड, अवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुशमंत चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव, काइल मेयर्स।

Gujarat Titans’s Full Squad:

हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल,रशीद खान,विजय शंकर,डेविड मिलर, लॉकी फर्गुसन,राहुल तेवतिया,अभिनव सदरंगनी, बी. साई सुदर्शन, आर. साई किशोर,जेसन रॉय,जयंत यादव,अलजारी जोसेफ,दर्शन नालकांडे,प्रदीप सांगवान,यश दयाल,नूर अहमद,मोहम्मद शमी,डोमिनिक ड्रेक्स, मैथ्यू वेड,वरुण एरोन,वृद्धिमान साहा,गुरकीरत सिंह