IPL 2022 : CSK Vs KKR – जानिए दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK Vs KKR : क्रिकेट व आईपीएल प्रेमियों का इंतजार आज खत्म हो रहा है। विश्वप्रसिद्ध T-20 लीग Indian Premiere League ,TATA IPL सीजन 15 की शुरुवात आज से हो रही है। सीजन ओपनर का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में Chennai Superkings व Kolkata KnightRiders के बीच खेला जाएगा। सीजन की शुरुवात से दो दिन पहले ही फ्रेंचाइजी के कप्तान MS Dhoni ने टीम की कमान Ravindra Jadeja को सौंप दी।

कई अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम का चयन कोच व कप्तान के लिए सरदर्दी का कारण हो सकते है। CSK की टीम हर हफ्ते हेडलाइंस में छाई रही चाहे वह धोनी की कप्तानी छोड़ना हो या दीपक चाहर का चोट की वजह से बाहर हो जाना या फिर Moeen Ali को visa issue की वजह से। चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी Deepak Chahar चोट की वजह से आधे सीजन टीम का हिस्सा नही होगें। Kolkata KnightRiders की टीम के कप्तान Shreyas Iyer होगें। ऑस्ट्रेलियन ड्यू Pat Cummins व Aaron Finch शुरुवाती मैचों में उपस्थित नही रहेगें। टीम का सही चयन कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए अहम होने वाला है।

CSK संभावित प्लेइंग इलेवन:- डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), महेश थीक्षाना / क्रिस जॉर्डन, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, एडम मिल्ने।

KKR संभावित प्लेइंग इलेवन:वेंकटेश इयर, अजिंक्या रहाणे,श्रेयस अय्यर (कप्तान),नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसल,चमिका करुणारत्ने,सुनील नरेन,शिवम मावी,वरुण चक्रवर्ती,उमेश यादव ।

Chennai Superkings Squad:- रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (डब्ल्यू), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, हरि निशांत, एन जगदीशन, सुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, केएम आसिफ, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा।

Kolkata KnightRiders Squad:- वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (c), सैम बिलिंग्स (w), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, चमिका करुणारत्ने, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, रसिख सलाम, मोहम्मद नबी, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, अमन हकीम खान, टिम साउथी, अशोक शर्मा, रमेश कुमार