IPL 2022 : सीजन डेब्यू के पहले इस धमाकेदार खिलाड़ी को बनाया गया Gujarat Titans का उपकप्तान

IPL 2022 : IPL के 15 संस्करण की शुरुवात हो गई। सीजन ओपनर KKR के नाम रहा,तो वहीं डबल हेडर में DC व PBKS ने बाजी मारी। आज IPL 2022 में हिस्सा ले रही दो नई टीमों में मुकाबला होगा। सीजन में डेब्यू कर रही Gujarat Titans व Lucknow Supergiants आमने सामने होंगी।

सीजन की शुरुवात से पहले गुजरात की टीम ने बड़ा ऐलान किया। टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya के हाथों में होगी। गुजरात टाइटंस ने डेब्यू मैच से पहले Pre- ऑक्शन बाय Rashid Khan को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। रशीद खान को गुजरात टाइटंस द्वारा 15 crore की भारी रकम के साथ टीम में शामिल किया गया था। ज़ाहिर है एक एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर इस पद के लिए रशीद रेस में सबसे आगे थे। टीम मैनेजमेंट ने टीम के ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट कर यह आधिकारिक सूचना साझा की।

राशिद खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम है, अफ़गानिस्तान की टीम के लिए रशीद खान कप्तानी कर चुके है। 1 टेस्ट,1 वनडे व 7 T-20 मुकाबलों में रशीद की कप्तानी में अफगानिस्तान को जीत हासिल हुई है। रशीद खान ने IPL में 76 मैचों में 93 विकेट लिए है, Sunrisers Hyderabad के लिए 2017 से 2021 तक अहम भूमिका निभाई। गुजरात ने 15 करोड़ में रशीद को टीम में शामिल किया। प्री सीज़न बाय में कप्तान Hardik Pandya(15 crore) Subhmann Gill(8 crore) में टीम में शामिल किया। हार्दिक 2015 से 2021 तक Mumbai Indians का हिस्सा रहे वहीं शुभमन गिल 2018 से 2021 तक Kolkata KnightRiders का हिस्सा रहे है।

Gujarat Titans आज शाम 7:30 बजे सीजन डेब्यू में Lucknow Supergiants से भिड़ेगी। गुजरात लीग स्टेज का पहला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ तो वही आखिरी मुकाबला Royal Challegers Banglore के खिलाफ 19 मई को खेलेगी। IPL के दूसरे राउंड की शुरुवात 24 से 29 मई तक खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिए वेन्यू अभी तय नही हुआ है।