महिला ने एक बार में लगवा ली कोरोना वैक्सीन की 6 डोज़ – जानिए फिर क्या हुआ

डेस्क : कोरोना की वजह से हर तरफ मौत का मंजर नजर है। कई लोगों की दर्द भरी कहानियां बाहर निकल कर आ रही है, बता दें की लोग अस्पतालों में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में कई वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां निकल कर आई है, जिन्होंने अपनी ज्यादातर वैक्सीन कुछ इस प्रकार बनाई है कि अगर उसकी कम से कम 2 डोज़ ले ली जाए तो वह काफी कारगर साबित हो सकती है।

इसी बीच इस खबर को लेकर लोगों की भी प्रतिक्रिया आ रही है। लोगों के बीच वैक्सीन की काफी डिमांड है, कई वैक्सीन सेंटर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वैक्सीन सेंटर पर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। इसी बीच एक ऐसी महिला जिसने फाइजर वैक्सीन की 6 डोज एक साथ ले ली है उसकी बात देश विदेश में चल रही है। बता दें इटली की महिला जिसकी उम्र 23 वर्ष है, उसने वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया। वैक्सीन लगवाने वाली नर्स ने गलती से एक बार में वैक्सीन की छह खुराक दे दी, बतादें की उस खुराक में से तीन खुराक बनाई जा सकती थी।

गलती से नर्स ने इतालवी महिला को पूरी शीशी ही इंजेक्ट कर दी। जिसके चलते नर्स काफी चिंतित हो गई हालांकि उसको पेरासिटामोल देकर घर भेजा गया लेकिन उसकी सेहत पर कुछ ख़ास असर नहीं पड़ा बता दें कि यह पहला मामला है, जहां पर कोरोना वैक्सीन का ओवरडोज दिया गया है। ऐसे में महिला पर इसके घातक प्रभाव नहीं देखे गए हैं। दवा बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इस घटना की जानकारी हमको मिल चुकी है। ऐसे में जो लोग ज्यादा मात्रा में फाइजर वैक्सीन लगवा चुके हैं उनमें ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य, अमेरिका, जर्मनी और इजरायल शामिल है।