बहन को है खतरनाक बीमारी, 10 साल का नन्हा भाई बचाने के लिए कर रहा ये काम

डेस्क : विश्व में भाई बहन का एक ऐसा रिश्ता है जो पवित्र माना जाता है। बता दें कि भाई को कोई तकलीफ होती है तो बहन उसकी रक्षा के लिए आ जाती है। ऐसे में जब बहन को तकलीफ होती है तो भाई उसके लिए हमेशा खड़ा रहता है। इसी बात का गहरा उदाहरण हमें हैदराबाद में देखने को मिल रहा है। हैदराबाद में 10 साल का छोटा लड़का जिसका नाम अजीज़ है वह अपनी बहन को कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए चिड़ियों को दाना बेचता नजर आ रहा है। बता दें कि अजीज़ चिड़ियों का दाना कड़ी धूप में बेच रहा है।

वह ऐसा सिर्फ इसलिए कर रहा है ताकि पैसे कमा कर अपनी बहन की जान बचा सके। अजीज़ की माता बिल्किस बेगम का कहना है कि उनकी बेटी सकीना बेगम को ब्रेन कैंसर है। ऐसे में ब्रेन कैंसर की दवाई बहुत महंगी आती है, जो खत्म हो गई है। हॉस्पिटल वालों का कहना है कि ब्रेन कैंसर का सिर्फ एक ही इलाज है जो रेडिएशन थेरेपी के जरिए हो सकता है। ऐसे में रेडिएशन थेरेपी के लिए सरकार द्वारा दी गई मदद भी कम पड़ रही है। जैसे ही सुबह अजीज़ की आँख खुलती है तो उसकी मां और अजीज़ खुद चिड़ियों को खाना बेचने चले जाते हैं। ऐसे में जब अजीज वापस आता है तो मदरसे में पढ़ाई करने जाता है। बता दें कि अजीज का जीवन पूरे दिन घर के कामकाज संभालने में निकल जाता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर अजीज की कहानी वायरल हो रही है। ऐसे में अजीज की बहन के लिए लोगों ने क्राउडफंडिंग करना शुरू कर दिया है। बता दें कि रक्षाबंधन आने वाला है, ऐसे में अजीज़ एक बेहतरीन उदाहरण देता नजर आ रहा है।