Watch Video : खूंखार तेंदुए को लोगों ने बनाया ‘बकरी’, साथ में सेल्फी भी ली, खुद देख लीजिए….

Leopard Viral Video : देवास में कुछ ग्रामीणों ने एक तेंदुए को बकरी बना दिया और उस पर सवारी की।हाल ही में इंदौर के देवास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि हैरान करने वाला है, जिसमें ग्रामीण तेंदुए के साथ घूमते, फोटो खिंचवाते और रील्स बनाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेंदुआ बीमार था इसीलिए वो कोई प्रक्रिया करता नजर नहीं आ रहा है। इस वीडियो के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई  और उसने फिर टीम ने तेंदुए को बचाया।

कैसे आया तेंदुआ?

जानकारी के मुताबिक देवास मुख्यालय से करीब 50 किमी और इंदौर से 95 किमी की दूरी पर इकलेरा गांव में कहीं से भटक कर आ गया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तेंदुआ धीरे-धीरे चल रहा है और उसके साथ लोग चल रहे हैं। वहीं, कुछ लोग तेंदुए को नहीं छेड़ने की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं इसे गांव ले चलो, फिर बाकी लोग मना कर देते हैं और उसे वापस जंगल ले जा रहे हैं, फिर कुछ ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी।

अब कहां है तेंदुआ?

देवास वन एसडीओ संतोष शुक्ला ने मीडिया को बताया कि देवास और उज्जैन की वन टीमों ने मंगलवार रात को तेंदुए को बचाने के लिए टीम लगाई है। एसडीओ शुक्ला ने कहा कि कालीसिंध नदी के पास जानवरों को आवाजाही कुछ नई नहीं है। तेंदुए को इलाज के लिए  इंदौर चिड़ियाघर में शिफ्ट किया गया है और तेंदुए को कोई चोट नहीं आई है।