Emotional VIDEO | कोरोना से पीड़ित माँ की जान बचाने के लिए बेटी ने दी मुँह से ऑक्सीजन

डेस्क : इस वक्त देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में मरीजों के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। अगर ऑक्सीजन की व्यवस्था समय पर हो जाए तो मरीज़ शायद बच जाएं, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। कुछ इसी तरह की ऑक्सीजन की भारी कमी हमें उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है जहां पर पूरी स्वास्थ्य की पूरी सरकारी व्यवस्था खत्म हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। बता दे की एक बार फिर से सोशल मीडिया पर नया वीडियो निकल कर आ रहा है जिसमें दो बेटियां अपनी मां को बचाने के लिए मुंह से ऑक्सीजन दे रही है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बहराइच से सामने आया है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक महिला को रखा गया था।

लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गया और पूरे अस्पताल के प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए। जिसके चलते मां की लाचार बेटी ने दुर्गा मां का रूप धारण किया और अपनी मां को सांस देने लगीं। बता दें कि यह वीडियो बहराइच के मेडिकल कॉलेज का है जहां पर बेटी इतनी परेशान हो गई कि उसके माथे से पसीना छूटने लगा। उन्होंने यहां वहां गुहार लगाई कि उनको कहीं से ऑक्सीजन मिल जाए। लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण वह अपनी मां को समय पर ऑक्सीजन नहीं दे पाई ऐसे में अब लोगों की भारी प्रतिक्रिया इंटरनेट पर आ रही है। अस्पताल वालों का कहना है की पेशेंट रास्ते में ही दम तोड़ चुका, उनकी बेटी बस अपनी तसल्ली के लिए मुँह से साँस दे रही थी।