Zaheer Khan: कभी इंजीनियर बनना चाहते थे जहीर, फिर पिता के कहने पर चुना किकेट करियर..

Zaheer Khan: दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक जहीर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनका जन्म 7 अक्टूबर 1978 को श्रीरामपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। जहीर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 92 टेस्ट और 200 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 311 विकेट और 200 वनडे में 282 विकेट लिए। जहीर ने 17 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 17 विकेट लिए। जहीर ने अपने करियर में सफलता के हर पड़ाव को छुआ। उन्हें ‘नक्कल बॉल’ का आविष्कारक माना जाता है।

1978 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में जन्मे श्रीरामपुर के रहने वाले जहीर खान पढ़ाई करके इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने उन्हें बताया कि देश में कई इंजीनियर हैं, तुम तेज गेंदबाज बनो और देश के लिए खेलो। जहीर के पिता उन्हें 17 साल की उम्र में मुंबई ले गए और फिर जिमखाना के खिलाफ फाइनल में जहीर के सात विकेट हॉल ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया।

साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू : यहीं से जहीर के क्रिकेट की जोरदार शुरुआत हुई और उन्हें मुंबई और वेस्ट जोन की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया। इसके बाद जहीर एमआरएफ पेस एकेडमी के जरिए तेजी से आगे बढ़ते गए और भारतीय टीम में जगह बनाकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगे। उन्होंने साल 2000 में टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

विश्व कप में मचाया धूम : अपनी वापसी के साथ, जहीर ने भारत में खेले गए 2007 विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की की और शानदार प्रदर्शन किया। जहीर ने 2003 वर्ल्ड कप में भी अहम भूमिका निभाई थी, गांगुली की अगुआई में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। जहीर खान विश्व कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने सिर्फ 23 विश्व कप मैचों में 20.22 की औसत से 44 विकेट लिए।