बेहद खूबसूरत है Yuvraj Singh की बहन, इंडिया लेवल पर खेलती है टेनिस, देखे – खूबसूरत Photos..

Amarjot Kaur : पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप सब जानते हैं कि युवराज सिंह की एक बहन भी हैं. हालांकि, हालांकि युवराज सिंह की सगी बहन होकर सौतेली बहन है. क्रिकेटर युवराज सिंह की सौतेली बहन का नाम अमरजोत कौर है, जो कि एक टेनिस खिलाड़ी हैं. अमरजोत कौर योगराज सिंह और युवराज सिंह की सौतेली मां नीना बुंदेल की पुत्री है

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह किसी भी परिचय के मोहताज भी नहीं हैं. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को भी हर व्यक्ति जानता ही हैं, लेकिन क्या आप युवराज सिंह की बहन के बारे में भी जानते हैं. क्या आप जानते हैं कि युवराज सिंह की एक बहन भी है, जिनका नाम अमरजोत कौर है

बेहद खूबसूरत है Yuvraj Singh की बहन, इंडिया लेवल पर खेलती है टेनिस, देखे - खूबसूरत Photos.. 2

अमरजोत कौर युवराज सिंह की ही सौतेली बहन है. दरअसल, युवराज सिंह के पिता ने उनकी मां शबनम सिंह को तलाक देकर पंजाबी अभिनेत्री नीना बुंदेल से शादी करी थी. अमरजोत कौर योगराज सिंह और नीना बुन्देल की बेटी हैं. ऐसे में अमरजोत कौर रिश्ते में युवराज सिंह की सौतेली बहन है

भले ही अमरजोत कौर युवराज सिंह की सौतेली बहन ही हों, लेकिन दोनों के बीच सगे भाई-बहनों वाला ही प्यार है. युवराज सिंह और अमरजोत कौर अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. अमरजोत कौर के अलावा युवराज सिंह का एक सौतेला भाई विक्टर भी है

बेहद खूबसूरत है Yuvraj Singh की बहन, इंडिया लेवल पर खेलती है टेनिस, देखे - खूबसूरत Photos.. 3

अमरजोत कौर और विक्टर दोनों ही योगराज सिंह और पंजाबी अभिनेत्री नीना बुंदेल के बच्चे हैं. युवराज सिंह की मां को तलाक देने के बाद योगराज नीना बुन्देल से दूसरी शाद करके अमेरिका चले गए थे. कई सालों तक योगराज सिंह और नीना बुन्देल दोनों बच्चों के साथ अमेरिका में ही रहे थे

बेहद खूबसूरत है Yuvraj Singh की बहन, इंडिया लेवल पर खेलती है टेनिस, देखे - खूबसूरत Photos.. 4

अमरजोत कौर एक टेनिस खिलाड़ी भी हैं और इसी खेल में अपना करियर भी बनाना चाहती हैं. अमरजोत कौर बेहद खूबसूरत भी हैं. खूबसूरती के मामले में वह बड़ी-बड़ी हिरोइनों को मात भी देती हैं. वहीं, विक्टर अपने पिता योगराज सिंह की तरह एक्टर हैं. विक्टर ने हॉलीवुड में भी अपनी किस्तम आजमाने की भी कोशिश की थी, लेकिन फिलहाल पंजाबी सिनेमा में अपना नाम वो बना भी रहे है

ये भी पढ़ें   गर्व! ट्रक ड्राइवर का बेटा बना IAS अफसर, कभी कोचिंग के फीस भरने तक नही थे पैसे..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????