YouTuber गौरव तनेजा ने रचा इतिहास, अमेरिका के आसमान में बनाया भारत का नक्शा..

डेस्क : भारत ने अपना 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया. सार्वजिनक क्षेत्रो से लेकर निजी क्षेत्रों तक सभी ने अपने अपने तरीके से देश के गणतंत्र दिवस को बड़े ही शानदार तरीके से मनाया है। रिपब्लिक डे को सेलिब्रेट करने का एक ऐसा ही तरीका एक Youtuber ने खोज निकाला हैं।

वही Youtuber गौरव तनेजा ने अपनी धर्मपत्नी रितु तनेजा के साथ मिलकर एक नया इतिहास रच दिया है. इन दोनों ने अमेरिका के फ्लोरिडा के टांपा एयरपोर्ट पर फ्लाइट उड़ाकर आसमान में भारत का नक्शा बना दिया. इन दोनों ने 3 घण्टे तक विमान उड़ाकर 350 किलोमीटर तक का सफर यानी 200 नॉटिकल एयर माइल्स की लंबी दूरी तय किया।

आपको बता दे कि Youtuber गौरव तनेजा पेशे से एक पायलट भी है गौरव और रितु तनेजा ने यह अनोखा कारनामा करने के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा के टाम्पा एयरपोर्ट से अपनी उड़ान की शरुआत करी. इस अभियान सफल होने के बाद गौरव ने इसका श्रेय भारतवासियों को दिया. गौरव तनेजा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह लिखा कि हमने इतिहास रच दिया है लेकिन बिना भारत माता के आशीर्वाद और देशवासियों के सहयोग के बिना यह संभव नही था।