4 बच्चों के पापा बनेंगे दो बीवियों वाले Youtuber Armaan Malik, घर में गूंजेगी 3 मासूमों की किलकारियां..
डेस्क : Youtuber अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) को सभी जानते हैं आप… अरे वहींYoutuber जिनकी दोनों पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने की खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा भी मचा दिया था. सोशल मीडिया पर वह अपने व्लॉग के जरिए लोगों को अपने डेली रूटीन को भी दिखाते हैं, जिसको लोग पसंद भी करते रहते हैं. YOUTUBER अरमान मलिक के घर में जल्द एक ग्रेड सेलिब्रेशन भी होने वाला है. अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) दोनों ही प्रेग्नेंट हैं और जल्द अपने प्यारे-प्यारे बच्चों को जन्म देने वाली है.
YOUTUBE पर आए अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) के ताजा व्लॉग के जरिए यह पता चला है कि जल्द अरमान मलिक के घर पर दोनों बीवियों की गोदभराई भी एक साथ ही अब होने जा रही है, जिसके लिए इन दिनों दोनों जोरों शोरों से तैयारियां भी कर रही हैं. हाल ही में अरमान मलिक के Youtube चैनल से एक व्लॉग शेयर किया गया है, जिसमें इनके घर पर गोदभराई की तैयारियां भी देखी जा सकती हैं.

मेहमानों के लिए शुरू किया गया है इंतजाम : Youtuber अरमान मलिक के घर होनों वाले इस सेलिब्रेशन में काफी मेहमान आने वाले हैं. पायल और कृतिका मलिक दोनों मेहमानों की खातिदारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए इस हाल में दोनों बेहतर से बेहतर इंतजाम के लिए जुट भी गई हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अरमान मालिक की पहली पत्नी पायल ल घर में मेहमानों के आने से पहले जगह बनाती नजर आ रही हैं.
इस गोदभराई में होंगे गेम्स : इसके साथ ही पायल और कृतिका मलिक दोनों एक साथ शॉपिंग के लिए बाहर निकली हैं. दरअसल, दोनों अपनी इस गोदभराई में कुछ गेम भी रखना चाहती हैं, जिसका होस्ट बनकर अरमान मलिक मेहमानों से खिलवाते हुए नजर आएंगे. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह उनकी शादी में Youtubers का जमावड़ा देखा भी गया था. कुछ उसी तरह गोदभराई के सेलिब्रेशन में भी कुछ मेहमान शामिल होंगे.