महज कुछ मिनटों में बुक कर सकते हैं तत्काल कंफर्म टिकट, ये रहा आसान प्रक्रिया, जानिए

डेस्क: भारतीय रेलवे में सफर के दौरान कई बार ऐसा होता है कि हमें जल्दबाजी में कहीं जाना होता है, और हम ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुक करना भूल जाते हैं, ऐसे में लंबी दूरी तय करने में यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वेटिंग टिकट (Wating Ticket) के सहारे यात्रा करने में यात्रियों के पसीने छूट जाते हैं, जबकि नियत पैसा भी उतना ही लगता है, इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए रेलवे ने एक बेहतरीन उपाय निकाला है, आप एक दिन पहले ही तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Book) करके आसानी से यात्रा कर सकते हैं।

लेकिन इसमें भी सबसे बड़ी दिक्कतें ये आती है कि आखिर तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Book) कहां से बुक करें, क्योंकि रेलवे काउंटर पर पहले से ही भीड़ होती है। जिसके चलते लोगों की तत्काल टिकट भी कंफर्म नहीं मिल पाता है, लेकिन आज आप लोगों को इन सभी परेशानियों से दूर हट कर एक शानदार उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

बता दे की आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने पोर्टल (Portal) पर एक नया फीचर लॉन्च किया है? दरअसल, यह फीचर तत्काल कंफर्म टिकट (Tatkal Confirm Ticket) बुकिंग के लिए बेहद मददगार साबित हुआ है। जहां पहले टिकट बुक करते करते सारी सीट्स बुक हो जाती थी, वहीं अब इस फीचर की मदद से आप तुरंत कंफर्म टिकट बुक (Tatkal Ticket Book) कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया…

सबसे पहले आपको यह मालूम होना चाहिए कि तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Book) करने के लिए 10 बजे से और गैर एसी रिजर्वेशन करने के लिए 11 बजे से बुकिंग शुरू होती है, इसी बीच आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने पोर्टल पर नया फीचर ऐड किया है। टिकट बुक करते समय फॉर्म में नाम से लेकर स्टेशन और तारीख आदि फिल करना होता है, जिसमें काफी समय चला जाता है। इसी बीच मिनटों में सारी टिकट्स बुक हो जाती है। लेकेिन अब नए फीचर की मदद से आपको तत्काल टिकट बुक करने में आसानी होगी।

बता दे की इस नए फीचर के तहत अब आप फॉर्म (form) में मांगी गई जानकारी को पहले से फिल करके रख सकते हैं। जिससे टिकट बुक करते समय आपको केवल एड्रेस कंफर्म करके पेमेंट मोड को सेलेक्ट करना होगा। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) , यूपीआई (UPI) या डेबिट कार्ड (DEBIT CARD) का विकल्प चुन सकते हैं। जिसके बाद आपकी टिकट के लिए रूपये कट जाएंगे और आपकी तत्काल कंफर्म टिकट बुक हो जाएगी।