योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव हुए कोरोना पॉजिटिव , दोनों की रिपोर्ट एक ही दिन आई पॉजिटिव…

डेस्क : कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है और इस बार यह अधिक घातक रूप में फैल रहा है। देश भर में लाखों लोगों की रिपोर्ट प्रतिदिन पॉजिटिव आ रही है। आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव-
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके अपने कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी दी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो सेल्फ आइसोलेशन में हैं , तथा अपने सभी काम डिजिटल माध्यम से कर रहे हैं। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने कल सूचना देते हुए कहा था कि उनके ऑफिस के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं , इसलिए वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव-
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने कहा की उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , तथा वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं। उन्होंने कहा कि उनका उपचार घर पर ही चालू हो गया है।

देश भर में हाहाकार-
कोरोना का दूसरा लहर अपने पहले लहर से भी घातक रूप में वापस लौटा है। इस बार मरीजों की संख्या प्रतिदिन 1 लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है। मंगलवार को देश भर में 1 लाख 61 हजार नए मरीज मिले हैं। मरीजों की बढ़ती हुई संख्या की वजह से कई अस्पतालों में बेड फूल हो गए हैं तथा लोगों को अस्पतालों में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। देशभर में हालात ऐसे ही रहें तो बहुत जल्द मरीजों की संख्या प्रतिदिन 2 लाख के आंकड़े को पार कर जाएगी।