बेटी की देखभाल करते हुए इस औरत ने की यूपीसीएस की परीक्षा- मुँह पे मारा ताना मरने वालों को तमाचा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा अंतिम परिणाम 2021 हाल ही में घोषित किया गया है। यूपीपीसीएस परीक्षा में अतुल ने पहला, सौम्या मिश्रा ने दूसरा और प्रतापगढ़ के अमनदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में विभिन्न पदों के लिए कुल 627 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. एक अकेली मां ने भी कई चुनौतियों का सामना कर इस परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रेरणा की मिसाल कायम की है।

सिंगल मदर ने UPPCS की परीक्षा पास की : हम बात कर रहे हैं UPPCS परीक्षा की टॉपर पूनम चौधरी की, जो बुलंदशहर की रहने वाली हैं, लेकिन एक दशक से मेरठ में रह रही हैं. एक अकेली माँ के लिए अकेले सब कुछ करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन पूनम ने सभी चुनौतियों का सामना किया और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।

अब वे राजकीय इंटर कॉलेज में प्राचार्य का पद संभालेंगे : बता दें कि पूनम चौधरी फिलहाल बुलंदशहर के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद अब वह राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत होंगी. यूपी पीसीएस परीक्षा में सफल होकर उन्होंने न केवल अपना बल्कि अपनी बेटी का भी नाम रोशन किया है।

सफर आसान नहीं था : सुखी वैवाहिक जीवन की कामना तो सभी करते हैं, लेकिन हर किसी की इच्छा पूरी नहीं होती। ऐसा ही कुछ पूनम के साथ भी हुआ। शादी के बाद उन्हें अक्सर अपने पति से परेशानी होती थी, इस स्थिति से तंग आकर उन्होंने उनसे दूर रहने का फैसला किया। करीब 7 साल पहले पूनम परेशानियों से तंग आकर अपनी बेटी की जिम्मेदारी अकेले कंधों पर छोड़कर पति से अलग रहने लगी थी।

पति से अलग होने के बाद साल 2012 में उन्हें महादेव राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षिका की नौकरी मिली, लेकिन वह इस नौकरी से खुश नहीं थीं. इसलिए उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए पढ़ाई जारी रखी। इसके अलावा पूनम ने 2019 से 2021 तक बुलंदशहर के राजकीय इंटर कॉलेज में गणित और विज्ञान की शिक्षिका के रूप में भी काम किया। कॉलेज में पढ़ाने और बेटी की देखभाल करने के साथ-साथ वह कभी-कभी यूपीपीसीएस की तैयारी भी कर रही थी। उसको मिल गया।

3 बार असफल होने के बाद सफल हुए
कड़ी मेहनत के बाद भी पूनम यूपी PCS की परीक्षा में 3 बार फेल हुईं, कभी मेन्स में तो कभी इंटरव्यू में फेल हुईं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तैयारी करते रहे। कहते हैं कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती और पूनम चौधरी की मेहनत बेकार नहीं गई है. कड़ी मेहनत और लगन से आज उन्होंने यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर खुद को गौरवान्वित किया है।

मुश्किल घड़ी में माता-पिता और भाइयों का साथ दिया : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद, पूनम ने इस सफलता का श्रेय अपनी 10वीं कक्षा की छात्रा रुशाली चौधरी को दिया है। हमारे समाज में पति से दूर रहने का फैसला ज्यादातर मां-बाप के पैरों तले जमीन ही छोड़ देता है, इतना ही नहीं शादी के बाद बेटी को भी पति से दूर नहीं रहने देता. लेकिन पूनम के इस फैसले के बाद उनके भाइयों और माता-पिता ने मुश्किल समय में उनका साथ दिया.

साल 2022 में दुनिया कितनी भी बदल गई हो, लेकिन हमारे समाज में आज भी महिला का अपने पति से अलग होने का फैसला गलत माना जाता है। ऐसे में पूनम समाज की इस निराधार सोच की परवाह किए बिना अपने रास्ते पर चलती रही और सफलता उसके कदमों में है। सिंगल मदर पूनम चौधरी को उनकी सफलता के लिए तार्किक बधाई।