जब Brij Bhushan Sharan Singh के बेटे ने मार ली थी खुद को गोली, साफ़ शब्दों में ठहराया था पिता को कसूरवार

डेस्क : कैसरगंज के बीजेपी सांसद Brij Bhushan Sharan Singh इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। कुल 7 महिला पहलवानों ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया हुआ है। वैसे तो उनका विवादों से चोली-दामन का साथ रहा है लेकिन इस बार हद पार हो चुकी है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आज से 19 साल पहले बृजभूषण शरण सिंह के बेटे शक्ति सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के मुताबिक़ उसने 17 जून, 2004 को सुबह गोंडा जिले के नवाबगंज में खुद को गोली मार ली थी।

उस वक्त वह मात्र छात्र था। वह लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज में पढता था। सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार उन्होंने अपने पिता को ठहराया था। दरअसल उस नोट में उनके बेटे ने लिखा था की ‘आप अच्छे पिता सबित नहीं हो, आपने हमारे भाई-बहनों की सुख सुविधा का ख्याल नहीं रखा और हमेशा अपने बारे स्वार्थ को अहमियत दी। अब बहन भी बड़ी हो गई है। हम लोगों को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है, इस लिए अब जीने का कोई मतलब नहीं है।

बात यहीं खत्म नहीं होती है बल्कि बृजभूषण सिंह के दो और बेटे हैं जो इस वक्त राजनीति में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं बता दें कि बृजभूषण का नाम 1988 से राजनीति में चमक रहा है, इतना ही नहीं बल्कि बाबरी विध्वंस में जो 40 आरोपी पकड़े गए थे उसमें से एक बृजभूषण भी थे। 1996 में जब वह तिहाड़ जेल में बंद थे तो उनकी पत्नी ने चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के उम्मीदवार को 2 हजार के वोटों से मात दी थी, फिलहाल वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष है और देश के शीर्ष पहलवानों ने उन पर इल्जाम लगाया है जिसमें से विनेश फोगाट साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया प्रमुख है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है और पहलवान पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।